होशंगाबाद। कांग्रेस के प्रदेश सचिव और पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल को बुधवार शाम पिपरिया में गिरफ्तार कर होशंगाबाद कोतवाली थाना लाया गया. गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में पहुंच कर कोतवाली में हंगामा किया. मामला मोकलवाड़ा गांव में पिछले दिनों हुई बिजली कर्मचारियों की पिटाई से जुड़ा है. प्रदेश सचिव का कहना है कि मोकलवाड़ा में जो घटना हुई है उसको लेकर हम प्रशासन के पास उनकी बिजली जुड़वाने के लिए गए थे. उनकी पांच दिन से बिजली नहीं जुड़ी है लेकिन महिला अधिकारी द्वारा बात नहीं मानी गई. जिसके बाद हम कांग्रेस विधायक के निवास पर भी पहुंचे थे, लेकिन विधायक जी नहीं मिल पाए, उनकी पत्नी से बात हुई थी. वहीं बुधवार को पिपरिया में किसान परिवार के समर्थन में प्रदर्शन के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
कोई नहीं कांग्रेस के साथ, न किसान न ट्रैक्टर : विश्वास सारंग
वहीं पुलिस का कहना है कि कांग्रेस नेता पटेल पर आरोप है कि उन्होंने महिला अधिकारी के खिलाफ अपशब्द कहे हैं. इस कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है. वहीं कांग्रेस नेता पुष्पराज पटेल ने कहा कि हमने किसी के खिलाफ कुछ नहीं कहा, यदि किसानों की बात रखना अपशब्द है तो दर्ज करें मामला, हम सिर्फ किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं. प्रशासन बताए आखिर मोकलवाड़ा गांव की बिजली क्यों काटी गई.