होशंगाबाद। होशंगाबाद एसपी के निर्देशन में थाना सिवनी मालवा द्वारा लगातार रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जहां मंगलवार को सिवनी मालवा थाना प्रभारी संजय चौकसे ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को जब्त किया. इसके अलावा अवैध रेत से भरे डंपर के मालिक पर 10 हजार रूपए का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना लगाया गया.
पुलिस को मुखबिर से ग्वाड़ी की ओर से रेत का अवैध परिवहन होने की सूचना मिली. थाना प्रभारी संजय चौकसे ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम रवाना की. जिसमें एक ट्रैक्टर आंवलीघाट के रास्ते धरमकुंडी की ओर आ रहा था. धरमकुंडी रेलवे फाटक के आगे पेट्रोलपंप के पास लाल रंग का ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ दिखा. जैसे ही ट्रैक्टर चालक ने पुलिस टीम को देखा वो ट्रैक्टर छोड़कर वहां से भाग गया. जिसे पुलिस ने थाना सिवनी मालवा लाकर खड़ा कर दिया. थाना आते समय पुलिस ने देखा कि डंपर में अवैध रूप से रेत भरी है, चालक ने मौके पर रायल्टी दिखाई, जो वैध पाई गई. लेकिन डंपर में क्षमता से अधिक रेत भरी हुई थी, जिसके चलते डंपर चालक के विरूद्ध मौके पर ही 10 हजार रूपए का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना किया गया।
थाना सिवनी मालवा में अवैध रेत परिवहन करने वाले ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. थाना सिवनी मालवा की यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संतोष गौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनष्याम मालवीय के निर्देशन और थाना प्रभारी संजय चौकसे के नेतृत्व में की गई. जिसमें सहायक उपनिरीक्षक रामचंद्र खातरकर, प्रधान आरक्षक राजाराम, आरक्षक सुमित जाट शामिल रहे.