होशंगाबाद। जिले के निमसारिया पेट्रोल पंप कर्मचारी पर दो बदमाशों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि दो आरोपी पेट्रोल पंप पर ऑटो में बैठकर आए थे. जिसके बाद आरोपी पट्रोल पंप संचालक को लेकर अपशब्द का प्रयोग कर रहा था, जिसे लेकर पेट्रोल पंप कर्मचारी की उसके साथ बहस हो गई, जिसके बाद बदमाशों ने हवाई फायर करते हुए कर्मचारी पर हमला कर दिया, जिससे वो घायल हो गया.
पीड़ित कर्मचारी का कहना है कि ऑटो में 2 आरोपी आए थे. उन्होंने हवाई फायर करते हुए बंदूक से कर्मचारी के सिर पर हमला कर दिया. आरोपियों ने मौके से फरार होने की कोशिश भी की, लेकिन मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें दबोच लिया.
वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी आशीष और पीड़ित कर्मचारी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है. जिसके चलते आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. हालांकि, पुलिस इसे लूट की घटना नहीं मान रही है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.