होशंगाबाद। मां नर्मदा नदी के तट पर मगरमच्छ दिखने से लोगों में दहशत है. इस वजह से लोगों को पूर्णिमा के दिन सिवनी मालवा तहसील के प्रसिद्ध आंवली घाट पर पुलिस अभिरक्षा में स्नान करना पड़ा. वहीं पुलिस के लिए भी मगरमच्छ एक चुनौती बन गया है.
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले आंवली घाट पर स्नान करने आए लोगों को घाट के किनारे पर मगरमच्छ दिखाई दिया था, लेकिन तब किसी को इस बात पर भरोसा नहीं हुआ. वहीं एक बार फिर रविवार को पूर्णिमा के मौके पर मां नर्माद में आस्था की डुबकी लगाते हुए मगरमच्छ दिखाई दिया. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस के लिए मगरमच्छ बना चुनौती
- मगरमच्छ दिखने के बाद स्थानीय नाविक, गोखातोरों और तैराकों का जोखिम बढ़ गया है.
- आंवली घाट में पर्याप्त संसाधनों का अभाव.
- भक्तों ने प्रशासन से की सुविधा और सुरक्षा की मांग की