होशंगाबाद। सोहागपुर थाना परिसर में आगामी रक्षाबंधन, ईद और कजलिया पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. एक घंटे चली बैठक में निर्णय लिया गया कि कजलियों का कोई भी जुलूस या मेला नहीं होगा. वहीं एक या दो लोग ही पलकमति नदी पर जाकर कजलियां विसर्जित करेंगे. साथ ही सोहागपुर चौक पर पुलिस प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने को लेकर लोगों को सजग और सतर्क करते रहेंगे.
बैठक में बकरीद-रक्षाबंधन पर पानी-बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से देने की भी बात कही गई है, इसके अलावा गांधी चौक पर त्योहारों के अवसर पर लगने वाली दुकानें दूर-दूर लगाई जाएंगी. सार्वजनिक हित में चल रहे शहर के व्हाट्सएप ग्रुप में प्रशासनिक लोगों को जोड़कर गतिविधियों से अवगत कराते रहेंगे. इसके अलावा प्रशासन ने आगामी त्योहार के संबंध में भी लोगों को अवगत कराया. सभी से सहयोग करने की अपील भी की.