होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी पर पहुंची सचखंड एक्सप्रेस के यात्रियों ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जमकर हंगामा किया. यात्रियों का कहना था कि ट्रेन में साफ-सफाई नहीं होने की वजह से उन्हें काफी परेशानी है. यात्रियों का कहना है कि रेलवे के अन्य स्टेशनों पर शिकायत के बावजूद भी उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया गया है.
वहीं इस दौरान यात्रियों का आरोप है कि रेलवे विभाग ने बिना अनाउंसमेंट किए ट्रेन चलाने पर कई यात्री दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचे. गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर हंगामा शुरू कर दिया. बता दें कि अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस करीब 10 बजे इटारसी के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची. सभी कोचों में साफ सफाई नहीं होने से यात्री स्टेशन पर उतरकर शिकायत कर रहे थे. हंगामा बढ़ता देख ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर वापस लेने के बाद सभी कोचों की साफ सफाई की गई और ट्रेन को रवाना किया गया.