नर्मदापुरम। हिल स्टेशन पचमढ़ी को स्वच्छ बनाए रखने के लिए यहां के पर्यावरण मित्र संस्था ने एक अनूठी पहल की है. हिल स्टेशन पचमढ़ी में हर माह लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. इन पर्यटकों की वजह से हिल स्टेशन पर कई क्विंटल प्लास्टिक और कचरे का प्रदूषण टूरिज्म क्षेत्र में फैलता है. इसी प्रदूषण को रोकने के लिए यहां के स्थानीय लोगों ने एक मुहिम छेड़ी है, जिसमें लोगों से अपील की है कि 1 किलो प्लास्टिक लेकर आएं और 1 किलो शक्कर ले जाएं. इस मुहिम के जरिए प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में काफी हद तक प्रदूषण को कम किया जा सकता है. स्थानीय लोगों और सामाजिक संस्थाओं ने इस मुहिम की शुरुआत की है.
पचमढ़ी को स्वच्छ बनाने की कोशिश: पर्यावरण मित्र पचमढ़ी ने कहा कि गाइड कल्याण समिति, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सहयोग से प्रदेश की एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में हर माह लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. पर्यटकों द्वारा विभिन्न प्वाइंटों पर पर्यटन क्षेत्र में कचरा भी फैलता है, इसके साथ ही प्लास्टिक जैसी वस्तुओं को प्रतिबंध करने के लिए यहां के सामाजिक लोग, स्थानीय गाइड, टैक्सी संचालक और अन्य लोग भी इस मुहिम में शामिल हुए इसको लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक के जरिए इस क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एक अनूठा प्रयास किया गया. इस मुहिम की शुरुआत 2 दिन पहले सामाजिक संस्था और स्थानीय लोगों ने कर दी है.
पढ़ें ये खबरें... |
एक किलो प्लास्टिक की जगह शक्कर: इस अनूठी पहल में हिल स्टेशन पचमढ़ी के पर्यावरण मित्र, गाइड कल्याण समिति, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का सहयोग रहा है. मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसमें उन्होंने 1 किलो पॉलिथीन लाइए 1 किलो शक्कर पाइए और बच्चों के लिए मैगी और फ्रूटी वितरित किए. इस अवसर में नगर वासियों और बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लिया. इस मुहिम में 1 दिन में रिकॉर्ड 113 किलो प्लास्टिक, पॉलिथीन एकत्रित किया गया. इसे रीसायकल प्लांट में भेजा गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कमल धूत, डॉक्टर सविता ,फील्ड स्टेशन इंचार्ज NCBS, समेत कई लोग शामिल रहे.