ETV Bharat / state

Pachmadhi chintan shivir : पुरानी योजनाओं को नए सिरे से चलाने पर फोकस, जानें सीएम शिवराज ने किन योजनाओं पर दिया जोर - मध्यप्रदेश में तीर्थ दर्शन योजना

शिवराज (Shivraj) सरकार की दो दिवसीय कैबिनेट (Cabinet) बैठक के अंतिम दिन विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई. साथ ही कई नवागत विचारों को जोड़कर पुरानी योजनाओं को दोबारा जीवित करने का निर्णय लिया गया. पत्रकारों से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न योजनाओं को शुरू करने और उनमें होने वाले बदलाव की जानकारी दी. (Pachmadhi chintan shivirj govt.) (Focus on again run old schemes) (CM shivraj brief to media)

Pachmadhi chintan shivir
पचमढ़ी चिंतन शिविर
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 12:03 PM IST

नर्मदापुरम । पचमढ़ी में चले दो दिवसीय चिंतन शिविर के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि देश में पहली बार स्कूली शिक्षा में कक्षा 8 वीं से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई प्रारंभ की जाएगी. इसमें 240 घंटों का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा. ऐसा पहली बार होगा जब सरकारी स्कूल में यह विषय पढ़ाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहां कि मैं पहले विधानसभा में बता चुका हूं कि पुलिस की परीक्षा में कोई लिखने में अच्छा है पर दौड़ने मैं अच्छा नहीं है तो चोरों को कैसे पकड़ेगा. उसे शरीर से भी तो ठीक होना चाहिए. गरीब घर के लोग ज्यादा मेहनत कर लेते हैं. ज्यादा दौड़ भाग लेते हैं. यह सिस्टम कुछ ऐसा बन गया है कि बड़े स्कूल में पढ़े लोग ही जाएं. इसलिए तय किया गया है कि 50% नंबर दौड़ भाग के रखेंगे. इससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को लाभ मिलेगा।

अप्रैल से शुरू होगी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : मुख्यमंत्री ने कन्या विवाह योजना को अप्रैल से ही शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा कि योजना अब एक ही विभाग द्वारा संचालित की जाए. सामूहिक विवाह की तिथियों का सालभर का कैलेंडर जारी किया जाए, ताकि तारीखों में बदलाव न हो।.नवदंपती को अब सरकार प्रमाण पत्र भी देगी और उपहारस्वरूप ई-वाउचर देने पर विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में तीर्थ दर्शन योजना के शुरू होने की प्रेरणा बुजुर्ग के आग्रह को बताया. उन्होंने जानकारी दी कि एक बुजुर्ग ने कहा था कि शासन की योजनाओं का लाभ तो मिल जाता है, लेकिन इस उम्र में एक बार चार धाम की यात्रा का प्रबंध कर दो. इस अनुरोध के बाद ही योजना की शुरुआत हुई.

चिंतन शिविर: शिवराज सरकार के अहम फैसले! प्रदेश में अब हिंदी में होगी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई, टेलीमेडिसिन के साथ मिलने जा रहीं ये सुविधाएं

सीएम ने इन योजनाओं की जानकारी दी : 1. जल जीवन मिशन में पहले बोर होगा, फिर पाइप लाइन बिछेगी.

2. कबीर एवं वाल्मीक महाकुंभ का आयोजन होगा.

3. मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होगी.

4. 18 अप्रैल से तीर्थदर्शन योजना शुरू होगी. पहली ट्रेन काशी विश्वनाथ जाएगी.

5. पुलिस की भर्ती में 50% फिजिकल और 50% लिखित परीक्षा.

6. पशुओं के लिए टेलीमेडिसिन की व्यवस्था.

7. फसलों की बीमारी के लिए टेलीफोन पर विशेषज्ञ सलाह देंगे.

8. कक्षा 8 से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई होगी.

9. 11 अप्रैल से जलाभिषेक अभियान शुरू होगा.

10. ग्रामीण परिवहन की नीति लाएंगे.

11. 1 जून से सायबर तहसील की स्थापना होगी.

12. सहकारिता के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे.

13. एकीकृत नवकरणीय ऊर्जा नीति .

14. माँ तुझे प्रणाम योजना शुरू की जाएगी.

15. कन्या विवाह योजना की राशि 55000 रुपये की जाएगी.

16. CM राइज स्कूल 1 जून से शुरू किए जाएंगे

17. 30 मार्च बुरहानपुर को नलजल योजना का लोकार्पण करेंगे

18. लाडली लक्ष्मी योजना का द्वितीय संस्करण शुरू किया जाएगा.

(Pachmadhi chintan shivirj govt.) (Focus on again run old schemes) (CM shivraj brief to media)

नर्मदापुरम । पचमढ़ी में चले दो दिवसीय चिंतन शिविर के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि देश में पहली बार स्कूली शिक्षा में कक्षा 8 वीं से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई प्रारंभ की जाएगी. इसमें 240 घंटों का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा. ऐसा पहली बार होगा जब सरकारी स्कूल में यह विषय पढ़ाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहां कि मैं पहले विधानसभा में बता चुका हूं कि पुलिस की परीक्षा में कोई लिखने में अच्छा है पर दौड़ने मैं अच्छा नहीं है तो चोरों को कैसे पकड़ेगा. उसे शरीर से भी तो ठीक होना चाहिए. गरीब घर के लोग ज्यादा मेहनत कर लेते हैं. ज्यादा दौड़ भाग लेते हैं. यह सिस्टम कुछ ऐसा बन गया है कि बड़े स्कूल में पढ़े लोग ही जाएं. इसलिए तय किया गया है कि 50% नंबर दौड़ भाग के रखेंगे. इससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को लाभ मिलेगा।

अप्रैल से शुरू होगी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : मुख्यमंत्री ने कन्या विवाह योजना को अप्रैल से ही शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा कि योजना अब एक ही विभाग द्वारा संचालित की जाए. सामूहिक विवाह की तिथियों का सालभर का कैलेंडर जारी किया जाए, ताकि तारीखों में बदलाव न हो।.नवदंपती को अब सरकार प्रमाण पत्र भी देगी और उपहारस्वरूप ई-वाउचर देने पर विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में तीर्थ दर्शन योजना के शुरू होने की प्रेरणा बुजुर्ग के आग्रह को बताया. उन्होंने जानकारी दी कि एक बुजुर्ग ने कहा था कि शासन की योजनाओं का लाभ तो मिल जाता है, लेकिन इस उम्र में एक बार चार धाम की यात्रा का प्रबंध कर दो. इस अनुरोध के बाद ही योजना की शुरुआत हुई.

चिंतन शिविर: शिवराज सरकार के अहम फैसले! प्रदेश में अब हिंदी में होगी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई, टेलीमेडिसिन के साथ मिलने जा रहीं ये सुविधाएं

सीएम ने इन योजनाओं की जानकारी दी : 1. जल जीवन मिशन में पहले बोर होगा, फिर पाइप लाइन बिछेगी.

2. कबीर एवं वाल्मीक महाकुंभ का आयोजन होगा.

3. मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होगी.

4. 18 अप्रैल से तीर्थदर्शन योजना शुरू होगी. पहली ट्रेन काशी विश्वनाथ जाएगी.

5. पुलिस की भर्ती में 50% फिजिकल और 50% लिखित परीक्षा.

6. पशुओं के लिए टेलीमेडिसिन की व्यवस्था.

7. फसलों की बीमारी के लिए टेलीफोन पर विशेषज्ञ सलाह देंगे.

8. कक्षा 8 से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई होगी.

9. 11 अप्रैल से जलाभिषेक अभियान शुरू होगा.

10. ग्रामीण परिवहन की नीति लाएंगे.

11. 1 जून से सायबर तहसील की स्थापना होगी.

12. सहकारिता के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे.

13. एकीकृत नवकरणीय ऊर्जा नीति .

14. माँ तुझे प्रणाम योजना शुरू की जाएगी.

15. कन्या विवाह योजना की राशि 55000 रुपये की जाएगी.

16. CM राइज स्कूल 1 जून से शुरू किए जाएंगे

17. 30 मार्च बुरहानपुर को नलजल योजना का लोकार्पण करेंगे

18. लाडली लक्ष्मी योजना का द्वितीय संस्करण शुरू किया जाएगा.

(Pachmadhi chintan shivirj govt.) (Focus on again run old schemes) (CM shivraj brief to media)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.