नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री मधुकर राव हर्णे का देर रात निधन हो गया. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्य मंत्री कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. शनिवार उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ में राजघाट पर किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
दादा मधुकर राव हर्णे का राजनीतिक सफर: सुंदरलाल पटवा सरकार में 1989 से 1992 तक दादा मधुकर राव हर्णे राजस्व मंत्री रहे. उनके कार्यकाल के दौरान बांद्राभान पुल, इटारसी माखननगर बायपास, नवोदय विद्यालय जैसी कई सौगातें नर्मदापुरम को मिली है. उनकी छवि भाजपा में भीष्म पितामह की भी रही है. उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को शनिवार सुबह भाजपा कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. जिसके बाद राज घाट पर उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. पूर्व मंत्री की अंतिम यात्रा में मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
सीएम ने वीडियो जारी खेद प्रकट किया: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो जारी करते हुए खेद प्रकट किया है. उन्होंने लिखा कि मुझे कहते हुए दु:ख है कि मध्यप्रदेश के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ और पूर्व मंत्री दादा मधुकर राव हर्णे जी का स्वर्गवास हो गया है. वह कुशल संगठक, लोकप्रिय जनसेवी और प्रशासनिक क्षमता के धनी थे. मेरे बचपन से उनसे गहरे संबंध थे. वह सबको स्नेह करते थे. देशभक्ति के गीत जब वह गाते, तो हम जोश से भर जाते थे. उनके गीत, उनका स्नेह और सबसे अद्भुत थी. मैंने उनके जैसे ठहाके लगाते दुनिया में किसी और को नहीं देखा. वह ठहाके अब सुनने को नहीं मिलेंगे.