होशंगाबाद। युद्ध के लिए गोला बारूद और आधुनिक हथियार बनाने वाली ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां अब सेनिटाइजर बनाने में लगी हुई है. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से देश को बचाने और संक्रमण को रोकने के लिए अब आयुध निर्माणियां भी मैदान में उतर गई है. इटारसी स्थित ऑर्डियंस फैक्ट्री में आदेश मिलने के बाद से करीब 2500 लीटर सेनिटाइजर का निर्माण कराया जा चुका है.
दुश्मनों को खत्म करने वाले गोला बारूद बनाने वाले अब वायरस को खत्म करने के लिए फैक्ट्री में काम कर रहे हैं. जिसके लिए आदेश मिलते ही बड़ी मात्रा में सेनिटाइजर का निर्माण किया जा रहा है. पब्लिक सेक्टर कंपनी एचएलएल लाइफ केअर लिमिटेड कंपनी से सेनिटाइजर निर्माण का ऑर्डर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को मिला है. साथ ही रेलवे सहित अन्य सरकारी विभागों में भी सेनिटाइजर निर्माण की मांग लगातार आ रही है. जिसका आदेश मिलते ही सेनिटाइजर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. इसी के चलते इटारसी स्थित आयुध निर्माणी में सेनिटाइजर का निर्माण किया जा रहा है. सरकार का आदेश मिलते ही सोशल डिस्टेंस रखते हुए सरकारी कर्मचारी सेनिटाइजर का निर्माण कर रहे हैं. हालांकि सेनिटाइजर का निर्माण कई कंपनियां कर रही है, लेकिन मध्यप्रदेश की आयुध निर्माणियों में से इटारसी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ऐसी है, जहां सेनिटाइजर बनाया जा रहा है.