होशंगाबाद। देशभर में कोरोना के नए मामले दिन पर दिन सामने आ रहे है. मध्यप्रदेश में भोपाल और इंदौर शहर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है. कोरोना की भयावह स्थिती से बचने के लिए लॉकडाउन भी 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. होशंगाबाद में एक नया मामले सामने आया हैं. ऐसे में जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 26 पहुंच गई है.
बता दें कि मध्यप्रदेश में कुल 1687 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 83 मरीजों की मौत हो गई है. 152 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.