ETV Bharat / state

रहस्य! बच्चे की सिर में घुसी गोली, किसने मारी-कब मारी, किसी को नहीं पता

author img

By

Published : May 27, 2021, 10:36 AM IST

Updated : May 27, 2021, 10:43 AM IST

होशंगाबाद के बनखेड़ी में सनसनीखेज घटना सामने आई है, यहां 3 साल के बच्चे को सिर में गोली लगने की पुष्टि हुई है. बच्चे का ऑपरेशन किया गया, वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.

3-year-old child shot
3 साल के बच्चे को लगी गोली

होशंगाबाद। जिले के बनखेड़ी थाना क्षेत्र में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां एक परिवार में 3 साल के बच्चे के सिर में गोली लगने की पुष्टि हुई है. लेकिन घटना के बाद से परिवार के लोगों में डर का माहौल है. और उन्हें भी समझ नहीं आ रहा कि इतने छोटे बच्चे को किसने और कब गोली मारी, वहीं पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

20 मई की घटना

दरअसल घटना 20 मई की बताई जा रही है. बनखेड़ी के तिंतवाड़ा गांव में एक परिवार का 3 साल का मासूम अपनी दादी की गोद में खेल रहा था. इसी दौरान उसके सिर से खून आने लगा, खून देखकर परिजन घबरा गए और बच्चे को आनन-फानन में नरसिंहपुर अस्पताल लाया गया, यहां पता चला कि बच्चे के सिर पर गाली लगी है, डॉक्टर ने बताया कि इसे गोली लगी है, एक्सरे करने के बाद गोली लगने की पुष्टि भी हुई, बच्चे को ऑपरेशन के लिए नरसिंहपुर से जबलपुर रेफर किया गया, जहां 21 मई को एक निजी अस्पताल में उसका ऑपरेशन किया गया, जो सफल रहा.

गोली चलने की आशंका

बच्चे के पिता हरगोविंद का कहना है कि बच्चा दादी के साथ खेल रहा था. वह अचानक रोने लगा और उसके सर से खून निकलने लगा, घर की दहलान के सामने टीन में भी गोली लगने से एक छेद हो गया है. मामले में नरसिंहपुर में केस दर्ज कर बनखेड़ी थाने डायरी पहुंचा दी, जिसके बाद बनखेड़ी पुलिस बुधवार को मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची. फिलहाल पुलिस को गोली चलने का कोई सुराग नजर नहीं मिला है.

दतिया: थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर चली गोलियां, तीन लोग घायल

परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद बच्चे की हालत ठीक है, पुलिस परिजनों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है, साथ ही एफएसएल की टीम की भी मदद ली जा रही है. बच्चे के परिजनों ने एक युवक पर संदेह जताया है, मामले में युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. बनखेड़ी टीआई उमेश तिवारी ने बताया कि मामले में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. लेकिन अभी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है. बच्चे का स्वास्थ्य ठीक है, जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

होशंगाबाद। जिले के बनखेड़ी थाना क्षेत्र में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां एक परिवार में 3 साल के बच्चे के सिर में गोली लगने की पुष्टि हुई है. लेकिन घटना के बाद से परिवार के लोगों में डर का माहौल है. और उन्हें भी समझ नहीं आ रहा कि इतने छोटे बच्चे को किसने और कब गोली मारी, वहीं पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

20 मई की घटना

दरअसल घटना 20 मई की बताई जा रही है. बनखेड़ी के तिंतवाड़ा गांव में एक परिवार का 3 साल का मासूम अपनी दादी की गोद में खेल रहा था. इसी दौरान उसके सिर से खून आने लगा, खून देखकर परिजन घबरा गए और बच्चे को आनन-फानन में नरसिंहपुर अस्पताल लाया गया, यहां पता चला कि बच्चे के सिर पर गाली लगी है, डॉक्टर ने बताया कि इसे गोली लगी है, एक्सरे करने के बाद गोली लगने की पुष्टि भी हुई, बच्चे को ऑपरेशन के लिए नरसिंहपुर से जबलपुर रेफर किया गया, जहां 21 मई को एक निजी अस्पताल में उसका ऑपरेशन किया गया, जो सफल रहा.

गोली चलने की आशंका

बच्चे के पिता हरगोविंद का कहना है कि बच्चा दादी के साथ खेल रहा था. वह अचानक रोने लगा और उसके सर से खून निकलने लगा, घर की दहलान के सामने टीन में भी गोली लगने से एक छेद हो गया है. मामले में नरसिंहपुर में केस दर्ज कर बनखेड़ी थाने डायरी पहुंचा दी, जिसके बाद बनखेड़ी पुलिस बुधवार को मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची. फिलहाल पुलिस को गोली चलने का कोई सुराग नजर नहीं मिला है.

दतिया: थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर चली गोलियां, तीन लोग घायल

परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद बच्चे की हालत ठीक है, पुलिस परिजनों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है, साथ ही एफएसएल की टीम की भी मदद ली जा रही है. बच्चे के परिजनों ने एक युवक पर संदेह जताया है, मामले में युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. बनखेड़ी टीआई उमेश तिवारी ने बताया कि मामले में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. लेकिन अभी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है. बच्चे का स्वास्थ्य ठीक है, जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

Last Updated : May 27, 2021, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.