होशंगाबाद। कलेक्ट्रेट परिसर में वन अधिकार के पट्टे वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के लाइव भाषण के दौरान अधिकारी नीद लेते दिखाई दिए. दरअसल पट्टे वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा था, जिसमें सभी अधिकारी सहित जनप्रतिनिधी मौजूद थे. इसी दौरान मुख्यमंत्री कई योजना सहित महत्वपूर्ण मुद्दों को अधिकारियो सहित प्रदेश की जनता को अवगत करा रहे थे. लेकिन इस दौरान एसडीएम आदित्य सिंह नींद ले रहे थे. वहीं अन्य अधिकारी मोबाइल चलाने में व्यस्त नजर आए.
वन अधिकार उत्सव मे 54 आदिवासी को मिला मालिकाना हक
होशंगाबाद जिला स्तर पर 54 अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को उनके निवास और कृषि भूमिका मालिकाना हक प्रदान करते हुए, वन अधिकारी पट्टों का सांकेतिक रूप से वितरण किया जा रहा है. विकासखंड केसला के 30, बाबई के 12, पिपरिया के 10 और बनखेड़ी के 2 हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टों का वितरण किया गया.