होशंगाबाद। जिले में ठंड ने दस्तक दे दी है. ठंड के साथ ही अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. बदलते मौसम के साथ सरकारी अस्पताल में सर्दी-खांसी सहित अन्य बीमारी के मरीज भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.
सरकारी अस्पताल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो ओपीडी में मरीजों की संख्या 300 से 350 के करीब पहुंच चुकी है, जिसमें सर्दी और खांसी के करीब 100 से 200 मरीज अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे हैं. वहीं मलेरिया, उल्टी-दस्त के भी काफी मरीज़ आ रहे हैं.