होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या सामने आ रही है. प्रदेश के दो बड़े शहर इंदौर और भोपाल हॉटस्पॉट बने हुए हैं. वहीं होशंगाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 है. एम्स भोपाल में इटारसी की 70 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद होशंगाबाद के कई स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टर्स को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.
सामान्य मरीज की तरह ज्वाइंडिस के इलाज के लिए महिला 3 हॉस्पिटल में भर्ती हुई थी. 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक शासकीय इटारसी अस्पताल, जिला अस्तपाल, एवं प्राइवेट अस्पताल मे इलाज हुआ था. तीनों अस्तपाल के कुल 38 लोगों को क्वारंटाइन किया गया, जिसमें 12 डॉक्टर भी शामिल है. वहीं सीधे संपर्क में आये 20 लोगों के सैम्पल लिये जायंगे.
बता दें मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1613 पहुंच गई है. जबकि 81 मरीजों की मौत हो चुकी है.