होशंगाबाद। देश भर में कोरोना वायरस के मामलों में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है, लेकिन होशंगाबाद में आज कोरोना पॉजिटिव एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. होशंगाबाद में संक्रमित मरीजों की संख्या 25 ही है. इसके साथ ही जिले में कोविड-19 से संक्रमित एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
मध्यप्रदेश में अभी तक कुल 1552 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें 148 मरीज स्वस्थ्य हुए है, जबकि 80 मरीजों की मौत हो चुकी है.