होशंगाबाद। पूरी दुनिया में लोग कोरोना महामारी से परेशान हैं. देश में कोरोना के चलते 21 दिन लॉक डाउन किया गया है. शासन का आदेश है कि लॉक डाउन की स्थिति में गुरूवार से सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बाजार खुला रहेगा, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील में सुबह 6 बजे ही रोजाना की तरह बाजार खुल गया और अधिकारी मौके पर मौजूद रहने के बावजूद मूकदर्शक बने रहे.
इससे ठीक एक दिन पहले दावे किए जा रहे थे कि दुकानों में निश्चित दूरी रहेगी. ग्राहकों के लिए दुकानों के सामने निश्चित दूरी पर गोले बनाने होंगे, लेकिन गुरूवार को नियमों की धज्जियां उड़ती दिखी. जिन पर शासन के नियमों का पालन करने की और करवाने की जिम्मेदारी थी. वे ही ग्राहकों के लिए निश्चित दूरी के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं कर पाए.
जब इस बात की तफ्तीश की गई तो व्यापारियों ने कहा कि गुरूवार को पहले की तरह 6 बजे दुकान खुलेंगी. व्हाट्सअप पर 8 बजे से बाजार खुलने का मैसेज चल रहा है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसी को भी सही समय पता नहीं चल पाया. जिससे समय से बाजार आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.