होशंगाबाद। पर्यटकों और एडवेंचर लवर्स के लिए पर्यटन विभाग (Tourism Department) ने वन विभाग के सहयोग से पचमढ़ी में 2 अक्टूबर से नवाचार के रूप में 'नीमघान एडवेंचर टूर' (Neemghan Adventure Tour) की शुरुआत की है. पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन ने बताया कि मध्यप्रदेश पर्यटन हमेशा अपने पर्यटकों के आकर्षण के लिए कुछ न कुछ नई गतिविधियां और नवाचार करता है.
नीमघान एडवेंचर टूर
नीमघान एडवेंचर टूर सतपुड़ा टाईगर रिजर्व होशंगाबाद (Satpura Tiger Reserve Hosangabad) क्षेत्र में संचालित होगा. इसमें पर्यटक एडवेंचर टूर के दौरान वाइल्ड लाइफ, रॉक पेंटिंग, बटर फ्लाई पार्क, कॉफी गार्डन देखने के साथ लंच में कोदो-कुटकी, ज्वार और बाजरा से बने व्यंजनों का लुत्फ़ ले सकेंगे.
राज्य पर्यटन विकास निगम और सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के बीच अनुबन्ध
विश्वनाथन ने बताया कि नीमघान एडवेंचर टूर के लिए राज्य पर्यटन विकास निगम और सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के बीच अनुबन्ध किया गया है. नीमघान एडवेंचर टूर भ्रमण के लिए पर्यटन निगम के मुख्यालय, मार्केटिंग कार्यालयों और पचमढ़ी में स्थित इकाइयों से प्री- बुकिंग करा सकते हैं. नीमघान एडवेंचर टूर रोजाना निगम की पचमढ़ी स्थित इकाइयों होटल ग्लेन व्यू और चम्पक बंगले से सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे समाप्त होगा. टूर में जंगल ट्रेल के अतिरिक्त जिप्सी से भ्रमण कराया जायेगा. एक जिप्सी में अधिकतम 6 व्यक्ति बैठ सकेंगे.
Tiger Reserve पर्यटकों से फिर गुलजार, 3 महीने बाद बाघ के दीदार, पहली बार महिला स्टाफ भी तैनात
विश्वनाथन ने बताया कि लगभग 30 किलोमीटर के दिनभर के एडवेंचर टूर में पर्यटकों को 500 मीटर की दूरी की एक जंगल ट्रेल भी कराई जायेगी. पर्यटकों के लिये निगम ने कुछ खास इंतज़ाम किये हैं, जिनमे दोपहर लंच में चूल्हे पर बनी रोटी, दोपहर में थोड़ी देर विश्राम करने के लिए खटिया और पेड़ों पर झूलों की व्यवस्था शामिल हैं.