ETV Bharat / state

छोड़ दो मुझे! ' विधायक को फोन लगा रहा हूं': कर्फ्यू में बेवजह घूमने वालों की 'धौंस'

होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील में बुधवार सुबह से आलाधिकारियों की टीम जवानों के साथ चौराहों पर चेकिंग कर रही है और बेवजह घूम रहे लोगों पर सख्ती बरतते हुए उन्हें अस्थाई जेल का रास्ता दिखा रही है.

lodged in temporary jail In Hoshangabad
मैं विधायक को फोन लगा रहा हूं'
author img

By

Published : May 5, 2021, 12:32 PM IST

Updated : May 5, 2021, 12:48 PM IST

होशंगाबाद। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कोविड के खतरे को देखते हुए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है. लेकिन इसके बावजूद अधिकतर लोग बेवजह बाहर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों पर प्रशासन ने कमर कस ली है. प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू को जनता कर्फ्यू में तब्दील कर दिया है. होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील में बुधवार सुबह से आलाधिकारियों की टीम जवानों के साथ चौराहों पर चेकिंग कर रही है और बेवजह घूम रहे लोगों पर सख्ती बरतते हुए उन्हें अस्थाई जेल का रास्ता दिखा रही है. प्रशासन ने बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को अस्थाई जेल भेजने के लिए बस का भी इंतजाम पहले से कर रखा है.

प्रशासन पर 'धौंस' जमाते लोग

सब्जी मंडी में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई. जब प्रशासनिक अधिकारियों ने फुटकर सब्जी लेने आये. लोगों को कड़ी फटकार लगाई और अस्थाई जेल के रूप में बस स्टैंड पर खड़ी बस में कैद कर दिया. बस में बैठने की बात पर कई लोग भड़क गए, कुछ लोग गिडगिडाते रहे, तो कुछ ने अपनी धोंस दिखाते हुए विधायक तक को फोन लगा दिया और विधायक ने भी रिश्तेदारी निभाते हुए एसडीएम को उन्हें छोड़ने के लिए निर्देशित कर दिया.

कमलनाथ के पैरों में गिरा कैंसर पीड़ित बेटी का पिता: इलाज के लिए मांगी मदद

होशंगाबाद में कोरोना से हो रही मौत

एक ओर जब प्रशासन कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सख्त कदम उठा रहा है. तो वही दूसरी ओर विधायक अपने रिश्तेदारों को प्राथमिकता दे रहे हैं. वर्तमान हालातों को देखते हुए कोरोना से लड़ने के लिए सख्त कदम उठाये जाने चाहिए. जानकारी के अनुसार ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा है. जिसमें कोरोना संक्रमण के चलते कोई न कोई काल के गाल में समा रहा है.

छोड़ने की करते रहे मिन्नतें

प्रशासन के द्वारा बस को अस्थाई जेल इसलिए बनाया गया था कि लोग लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करे और अपने अपने घरों में ही रहे. जिसके चलते सुबह लगभग 7 बजे से एसडीएम अखिल राठौड़ सहित राजस्व और नगर पालिका अमला ने पहले सब्जी मंडी में फुटकर सब्जी लेने आये लोगों पर कार्रवाई की. नियमों की अनदेखी करने पर सब्जी व्यापारी से उठक-बैठक लगवाई और इसके बाद बस को गांधी चौक पर खड़ा कर दिया गया और बेवजह घूमने वालों को अस्थाई जेल में डाला गया. जेल में डालने के बाद कई लोग बस से उतरकर एसडीएम सहित थाना प्रभारी से क्षमा याचना एवं छोड़ने के लिए मिन्नतें करते नजर आये.

होशंगाबाद। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कोविड के खतरे को देखते हुए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है. लेकिन इसके बावजूद अधिकतर लोग बेवजह बाहर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों पर प्रशासन ने कमर कस ली है. प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू को जनता कर्फ्यू में तब्दील कर दिया है. होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील में बुधवार सुबह से आलाधिकारियों की टीम जवानों के साथ चौराहों पर चेकिंग कर रही है और बेवजह घूम रहे लोगों पर सख्ती बरतते हुए उन्हें अस्थाई जेल का रास्ता दिखा रही है. प्रशासन ने बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को अस्थाई जेल भेजने के लिए बस का भी इंतजाम पहले से कर रखा है.

प्रशासन पर 'धौंस' जमाते लोग

सब्जी मंडी में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई. जब प्रशासनिक अधिकारियों ने फुटकर सब्जी लेने आये. लोगों को कड़ी फटकार लगाई और अस्थाई जेल के रूप में बस स्टैंड पर खड़ी बस में कैद कर दिया. बस में बैठने की बात पर कई लोग भड़क गए, कुछ लोग गिडगिडाते रहे, तो कुछ ने अपनी धोंस दिखाते हुए विधायक तक को फोन लगा दिया और विधायक ने भी रिश्तेदारी निभाते हुए एसडीएम को उन्हें छोड़ने के लिए निर्देशित कर दिया.

कमलनाथ के पैरों में गिरा कैंसर पीड़ित बेटी का पिता: इलाज के लिए मांगी मदद

होशंगाबाद में कोरोना से हो रही मौत

एक ओर जब प्रशासन कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सख्त कदम उठा रहा है. तो वही दूसरी ओर विधायक अपने रिश्तेदारों को प्राथमिकता दे रहे हैं. वर्तमान हालातों को देखते हुए कोरोना से लड़ने के लिए सख्त कदम उठाये जाने चाहिए. जानकारी के अनुसार ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा है. जिसमें कोरोना संक्रमण के चलते कोई न कोई काल के गाल में समा रहा है.

छोड़ने की करते रहे मिन्नतें

प्रशासन के द्वारा बस को अस्थाई जेल इसलिए बनाया गया था कि लोग लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करे और अपने अपने घरों में ही रहे. जिसके चलते सुबह लगभग 7 बजे से एसडीएम अखिल राठौड़ सहित राजस्व और नगर पालिका अमला ने पहले सब्जी मंडी में फुटकर सब्जी लेने आये लोगों पर कार्रवाई की. नियमों की अनदेखी करने पर सब्जी व्यापारी से उठक-बैठक लगवाई और इसके बाद बस को गांधी चौक पर खड़ा कर दिया गया और बेवजह घूमने वालों को अस्थाई जेल में डाला गया. जेल में डालने के बाद कई लोग बस से उतरकर एसडीएम सहित थाना प्रभारी से क्षमा याचना एवं छोड़ने के लिए मिन्नतें करते नजर आये.

Last Updated : May 5, 2021, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.