होशंगाबाद। पल्स पोलियो अभियान का आयोजन 31 जनवरी से 2 फरवरी होने जा रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश कौशल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर पल्स पोलियो अभियान का प्रारंभ राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा. 1 लाख 51 हजार 58 बच्चों को पोलियो दवा पिलाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
करीब एक लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दवा
जिले में पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के 1 लाख 51 हजार 58 बच्चों को पोलियो दवा पिलाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें विकासखंड बाबई में 14923, सोहागपुर में 19091, पिपरिया में 21547, बनखेड़ी 15635, सुखतवा में 11420, डोलरिया में 10855, सिवनीमालवा में 21004, इटारसी में 17864 एवं होशंगाबाद में 17681 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.
कोरोना टीकाकरण अभियान को प्रभावित किए बिना पिलाई जाएगी दवा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया किया कि पल्स पोलियो अभियान कोविड-19 टीकाकरण सत्र एवं नियमित टीकाकरण सत्र को प्रभावित न करते हुए संचालित किया जाएगा.