ETV Bharat / state

Narmadapuram Vandalism: धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ करने वाला गिरफ्तार, झांसी का निवासी है मास्टर माइंड - झांसी का निवासी है मास्टर माइंड

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में चर्च में की गई तोड़-फोड़ के आरोपियों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मास्टर माइंड और घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

narmadapuram vandalism
धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ करने वाला गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 6:06 PM IST

धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ करने वाला गिरफ्तार

नर्मदापुरम। जिले के केसला थाने में दो दिन पहले प्रार्थना सभा में तोड़-फोड़ एवं आग लगाने की घटना हुई थी. इसके अलावा सभा कक्ष में कुछ शब्दों को लिखने का मामला भी सामने आया था. इस घटना का खुलासा नर्मदापुरम पुलिस ने 24 घंटे में कर दिया है. थाना केसला के अंतर्गत विगत 12 फरवरी को अज्ञात आरोपी द्वारा सुखतावा के चौकीपुरा में खिड़की की जाली तोड़कर चर्च में घुसकर वहां रखी सामग्री को जला दिया गया था.आरोपियों द्वारा पूर्व में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया गया था.

जांच में लगी थीं पुलिस की 3 टीमेंः इसके पूर्व थाना इटारसी क्षेत्र के अंतर्गत विगत 9 जनवरी को खेड़ा इटारसी के ईसीआई चर्च में भी अज्ञात आरोपी द्वारा चर्च के गेट पर आग लगाने की घटना की गयी थी. दोनों ही मामले अत्यंत गंभीर थे. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरण सिंह द्वारा थाना इटारसी एवं केसला की 3 टीमें बनाकर अज्ञात आरोपियों कि तलाश की जा रही थी. साथ ही विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये. एक माह की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस इस संगीन वारदात के आरोपियों तक पहुंचने में सफल हो पाई.

Narmadapuram: चर्च में तोड़फोड़, आग लगाई, कुछ सामान जला, पुलिस में हड़कंप, SP पहुंचे घटनास्थल पर

आयोध्या के अवनीश पांडे को पुलिस ने पकड़ाः मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त प्रयासों के आधार पर कल 13 फरवरी को मुख्य संदेही अवनीश पांडे निवासी जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी रेलवे क्वार्टर बंगला नंबर 12 इटारसी से पूछताछ की गयी. पूछताछ में आरोपी से जानकारी मिली कि उसका मित्र आकाश तिवारी निवासी झांसी उप्र. को गूगल लोकेशन पर चर्च एवं मजार की लोकेशन तथा फोटो भेजता था. इसके आधार पर टारगेट करके मुख्य आरोपी अवनीश पांडे द्वारा उक्त दोनों घटनाएं की गईं थीं. यह कार्य करने के बदले में दोनों ही बार आरोपी अवनीश को आकाश तिवारी द्वारा आनलाइन पैसे भेजे गये थे. पूछताछ पर यह भी जानकारी मिली की घटनाक्रम के मास्टरमाइंड आकाश तिवारी द्वारा इटारसी, नर्मदापुरम तथा भोपाल के अनेक चर्च एवं मजार के लोकेशन फोटो अवनीश पांडे को भेजे गये थे.

मास्टर माइंड आकाश तिवारी को भी हिरासत में लियाः दोनों ही घटनाओं में आरोपी अवनीश पांडे पुत्र शोभाराम पांडे उम्र 24 साल निवासी अयोध्या उप्र. तथा सुखतवा कि घटना में सहआरोपी शिवा राय निवासी इटारसी को गिरफ्तार किया गया है. अब इन्हें न्यायालय पेश किया जाएगा. दोनों ही घटनाओं में षड़यंत्र रचने वाले मास्टर माइंड आकाश तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी निवासी झांसी उप्र. को नर्मदापुरम से भेजे गये विशेष पुलिस दल के द्वारा आज सुबह अभिरक्षा में ले लिया गया है. इटारसी पहुंचते ही पूछताछ कर गिरफ्तारी की जाएगी.

धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ करने वाला गिरफ्तार

नर्मदापुरम। जिले के केसला थाने में दो दिन पहले प्रार्थना सभा में तोड़-फोड़ एवं आग लगाने की घटना हुई थी. इसके अलावा सभा कक्ष में कुछ शब्दों को लिखने का मामला भी सामने आया था. इस घटना का खुलासा नर्मदापुरम पुलिस ने 24 घंटे में कर दिया है. थाना केसला के अंतर्गत विगत 12 फरवरी को अज्ञात आरोपी द्वारा सुखतावा के चौकीपुरा में खिड़की की जाली तोड़कर चर्च में घुसकर वहां रखी सामग्री को जला दिया गया था.आरोपियों द्वारा पूर्व में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया गया था.

जांच में लगी थीं पुलिस की 3 टीमेंः इसके पूर्व थाना इटारसी क्षेत्र के अंतर्गत विगत 9 जनवरी को खेड़ा इटारसी के ईसीआई चर्च में भी अज्ञात आरोपी द्वारा चर्च के गेट पर आग लगाने की घटना की गयी थी. दोनों ही मामले अत्यंत गंभीर थे. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरण सिंह द्वारा थाना इटारसी एवं केसला की 3 टीमें बनाकर अज्ञात आरोपियों कि तलाश की जा रही थी. साथ ही विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये. एक माह की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस इस संगीन वारदात के आरोपियों तक पहुंचने में सफल हो पाई.

Narmadapuram: चर्च में तोड़फोड़, आग लगाई, कुछ सामान जला, पुलिस में हड़कंप, SP पहुंचे घटनास्थल पर

आयोध्या के अवनीश पांडे को पुलिस ने पकड़ाः मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त प्रयासों के आधार पर कल 13 फरवरी को मुख्य संदेही अवनीश पांडे निवासी जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी रेलवे क्वार्टर बंगला नंबर 12 इटारसी से पूछताछ की गयी. पूछताछ में आरोपी से जानकारी मिली कि उसका मित्र आकाश तिवारी निवासी झांसी उप्र. को गूगल लोकेशन पर चर्च एवं मजार की लोकेशन तथा फोटो भेजता था. इसके आधार पर टारगेट करके मुख्य आरोपी अवनीश पांडे द्वारा उक्त दोनों घटनाएं की गईं थीं. यह कार्य करने के बदले में दोनों ही बार आरोपी अवनीश को आकाश तिवारी द्वारा आनलाइन पैसे भेजे गये थे. पूछताछ पर यह भी जानकारी मिली की घटनाक्रम के मास्टरमाइंड आकाश तिवारी द्वारा इटारसी, नर्मदापुरम तथा भोपाल के अनेक चर्च एवं मजार के लोकेशन फोटो अवनीश पांडे को भेजे गये थे.

मास्टर माइंड आकाश तिवारी को भी हिरासत में लियाः दोनों ही घटनाओं में आरोपी अवनीश पांडे पुत्र शोभाराम पांडे उम्र 24 साल निवासी अयोध्या उप्र. तथा सुखतवा कि घटना में सहआरोपी शिवा राय निवासी इटारसी को गिरफ्तार किया गया है. अब इन्हें न्यायालय पेश किया जाएगा. दोनों ही घटनाओं में षड़यंत्र रचने वाले मास्टर माइंड आकाश तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी निवासी झांसी उप्र. को नर्मदापुरम से भेजे गये विशेष पुलिस दल के द्वारा आज सुबह अभिरक्षा में ले लिया गया है. इटारसी पहुंचते ही पूछताछ कर गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.