ETV Bharat / state

Narmadapuram Pride Day: नर्मदा जयंती पर मनेगा शहर का पहला गौरव दिवस, सीएम शिवराज होंगे शामिल - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

नर्मदापुरम का गौरव दिवस नर्मदा जयंती के अवसर पर मनाया जाएगा है. कार्यक्रम को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने बैठक की और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. बचताया गया कि, कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे.

Narmadapuram Pride Day
नर्मदापुरम गौरव दिवस
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 10:14 AM IST

मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह

नर्मदापुरम। जिले के प्रभारी मंत्री एवं खनिज साधन मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ विकास यात्रा की तैयारी, नर्मदा जयंती और गौरव दिवस को लेकर समीक्षा की. उन्होंने विकास यात्रा की सभी तैयारियां समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि, जिले में 5 फरवरी से विकास यात्रा प्रारंभ होगी जो 25 फरवरी तक चलेगी.

विकास कार्यों का होगा लोकार्पण और शिलान्यास: कलेक्ट्रेट कर्यालय में मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के साथ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को नर्मदा जयंती और गौरव दिवस को लेकर समीक्षा बैठक की.बैठक के दौरान कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि, हर वर्ष की तरह मां नर्मदा जयंती महोत्सव इस वर्ष गौरव दिवस के साथ मनाई जाएगी. दोनों महोत्सव की तैयारियां जारी हैं. दाेनों महोत्सव में महिला बाल विकास विभाग द्वारा घर-घर पीले चावल देकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा. इस विशेष महोत्सव के मुख्य समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. मुख्यमंत्री जिले के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर नई सौगात देंगे.

Narmadapuram Pride Day
नर्मदापुरम गौरव दिवस

मंडलेश्वर में मंत्री उषा ठाकुर ने की मां नर्मदा की आरती, कहा सिंथेटिक्स एवं प्लास्टिक से बनी वस्तुएं नर्मदा में ना करें विसर्जित

लोक कलाकार देंगे प्रस्तुतियां: नर्मदा जयंती के अवसर पर शहर के गौरव दिवस को यादगर बनाने के लिए कई आयोजन किए जाएंगे. सभी अधिकारी अपने-अपने घरों में कम से कम 11-11 दीपक जलाकर उत्सव के लिए विशेष संदेश देंगे. इसी के साथ जिले के सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों में 28 जनवरी को 11 दीपक जलाने की अपील की जा रही है. शहर के मंदिरों में भी दीपोत्सव का माहौल रहेगा. सभी प्रमुख चौराहों पर भी दीपक जलाए जाएंगे. नर्मदा तट पर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. नर्मदापुरम गौरव दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के तहत जनअभियान परिषद के माध्यम से पौधारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा. प्रभात फेरी, रैली के साथ नर्मदापुरम के प्रथम गौरव दिवस को हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा.

मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह

नर्मदापुरम। जिले के प्रभारी मंत्री एवं खनिज साधन मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ विकास यात्रा की तैयारी, नर्मदा जयंती और गौरव दिवस को लेकर समीक्षा की. उन्होंने विकास यात्रा की सभी तैयारियां समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि, जिले में 5 फरवरी से विकास यात्रा प्रारंभ होगी जो 25 फरवरी तक चलेगी.

विकास कार्यों का होगा लोकार्पण और शिलान्यास: कलेक्ट्रेट कर्यालय में मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के साथ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को नर्मदा जयंती और गौरव दिवस को लेकर समीक्षा बैठक की.बैठक के दौरान कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि, हर वर्ष की तरह मां नर्मदा जयंती महोत्सव इस वर्ष गौरव दिवस के साथ मनाई जाएगी. दोनों महोत्सव की तैयारियां जारी हैं. दाेनों महोत्सव में महिला बाल विकास विभाग द्वारा घर-घर पीले चावल देकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा. इस विशेष महोत्सव के मुख्य समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. मुख्यमंत्री जिले के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर नई सौगात देंगे.

Narmadapuram Pride Day
नर्मदापुरम गौरव दिवस

मंडलेश्वर में मंत्री उषा ठाकुर ने की मां नर्मदा की आरती, कहा सिंथेटिक्स एवं प्लास्टिक से बनी वस्तुएं नर्मदा में ना करें विसर्जित

लोक कलाकार देंगे प्रस्तुतियां: नर्मदा जयंती के अवसर पर शहर के गौरव दिवस को यादगर बनाने के लिए कई आयोजन किए जाएंगे. सभी अधिकारी अपने-अपने घरों में कम से कम 11-11 दीपक जलाकर उत्सव के लिए विशेष संदेश देंगे. इसी के साथ जिले के सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों में 28 जनवरी को 11 दीपक जलाने की अपील की जा रही है. शहर के मंदिरों में भी दीपोत्सव का माहौल रहेगा. सभी प्रमुख चौराहों पर भी दीपक जलाए जाएंगे. नर्मदा तट पर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. नर्मदापुरम गौरव दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के तहत जनअभियान परिषद के माध्यम से पौधारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा. प्रभात फेरी, रैली के साथ नर्मदापुरम के प्रथम गौरव दिवस को हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.