ETV Bharat / state

सांप के लिए भगवान से कम नहीं ये इंस्पेक्टर, मुंह से सीपीआर देकर बचाई जान, क्या आपने देखा वीडियो - पुलिस वाले सांप को दिया सीपीआर

CPR Given To Snake in Narmadapuram: आपने सीपीआर देकर लोगों की जान बचाते हुए देखा होगा. एक धामन प्रजाति के सांप को सीपीआर देकर जान बचाई. अब इसका वीडियो वायरल है. वीडियों में हरचंद पुलिस चौकी में पदस्थ एक आरक्षक मूर्छित अवस्था में एक सांप का रेस्क्यू कर उसको सीपीआर दे रहा है. पढ़ें पूरा मामला...

Snake CPR Video Viral
सांप को इंस्पेक्टर ने दिया सीपीआर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 6:21 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 6:33 PM IST

सांप को सीपीआर देते इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल

नर्मदापुरम। जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां देशभक्ति जनसेवा के लिए कार्य करने वाली पुलिस ने सांप की जान बचाई, वो भी सांप को मुंह में सीपीआर देकर. सांप भी ऐसा वैसा नहीं था, वो धामन प्रजाति का सांप है. दरअसल, सेमरी हरचंद चौकी में पदस्थ आरक्षक ने एक सांप को मुंह से सीपीआर देकर उसे नया जीवनदान दिया. सांप को सीपीआर देने की पूरी घटना का वीडियो अन्य साथियों द्वारा बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा हैं.

पुलिस जवान अतुल शर्मा नर्मदापुरम जिले के सेमरीहरचंद पुलिस चौकी में पदस्थ है. दरअसल, सांप एक पाइप में घुसा बैठा था. इसके ऊपर कीटनाशक का पानी डालने से वह मूर्क्षित अवस्था में हो गया था और सांस भी नही ले पा रहा था. सूचना मिलने पर पहुंचे आरक्षक ने धामान प्रजाति के सांप को सीपीआर दिया और उसे नया जीवन दान दिया.

ये भी पढ़ें...

आरक्षक शर्मा के अनुसार, वह 12 कक्षा में जब से ही सांपो का रेस्क्यू करते आ रहे है, उन्होंने बताया कि उनकी दशहरा की ड्यूटी में लगे हुए थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास तवा कॉलोनी के एक मकान में सांप बैठा है, वह उस स्थान पर पहुंचे. उससे पहले पाइप में फंसे सांप को निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने कीटनाशक दवा को पानी में मिलाकर उसके ऊपर डाल दिया. इससे सांप मूर्क्षित हो गया, सांप अचैत अवस्था में था. सांप के ऊपर पहले साफ पानी डालकर उसे होश में लाने की कोशिश की गई, लेकिन कीटनाशक निकल जाने के बाद उसे मुंह से उन्होंने सीपीआर दिया. इसके बाद उसे होश आया. उसे पानी भी आरक्षक ने पिलाया. इसे बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.

सांप को सीपीआर देते इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल

नर्मदापुरम। जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां देशभक्ति जनसेवा के लिए कार्य करने वाली पुलिस ने सांप की जान बचाई, वो भी सांप को मुंह में सीपीआर देकर. सांप भी ऐसा वैसा नहीं था, वो धामन प्रजाति का सांप है. दरअसल, सेमरी हरचंद चौकी में पदस्थ आरक्षक ने एक सांप को मुंह से सीपीआर देकर उसे नया जीवनदान दिया. सांप को सीपीआर देने की पूरी घटना का वीडियो अन्य साथियों द्वारा बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा हैं.

पुलिस जवान अतुल शर्मा नर्मदापुरम जिले के सेमरीहरचंद पुलिस चौकी में पदस्थ है. दरअसल, सांप एक पाइप में घुसा बैठा था. इसके ऊपर कीटनाशक का पानी डालने से वह मूर्क्षित अवस्था में हो गया था और सांस भी नही ले पा रहा था. सूचना मिलने पर पहुंचे आरक्षक ने धामान प्रजाति के सांप को सीपीआर दिया और उसे नया जीवन दान दिया.

ये भी पढ़ें...

आरक्षक शर्मा के अनुसार, वह 12 कक्षा में जब से ही सांपो का रेस्क्यू करते आ रहे है, उन्होंने बताया कि उनकी दशहरा की ड्यूटी में लगे हुए थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास तवा कॉलोनी के एक मकान में सांप बैठा है, वह उस स्थान पर पहुंचे. उससे पहले पाइप में फंसे सांप को निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने कीटनाशक दवा को पानी में मिलाकर उसके ऊपर डाल दिया. इससे सांप मूर्क्षित हो गया, सांप अचैत अवस्था में था. सांप के ऊपर पहले साफ पानी डालकर उसे होश में लाने की कोशिश की गई, लेकिन कीटनाशक निकल जाने के बाद उसे मुंह से उन्होंने सीपीआर दिया. इसके बाद उसे होश आया. उसे पानी भी आरक्षक ने पिलाया. इसे बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.

Last Updated : Oct 25, 2023, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.