नर्मदापुरम। सोहागपुर तहसील में एक व्यक्ति ने आत्महत्या की नीयत से दो बच्चों के साथ पुल से छलांग लगा दी. घटना की सूचना पर नर्मदापुरम और बुधनी पुलिस, होमगार्ड व जिला प्रशासन अमला मौके पर पहुंच गया. घटना शुक्रवार 8 बजे की बताई जा रही है. संयुक्त अमले ने मिलकर पुल से कूदे युवक को बचा लिया. वहीं दोनों बच्चों का पता नहीं लग पाया है. एसडीआरएफ की टीम देर रात तक बच्चों की तलाश में जुटी रही लेकिन सफलता नहीं मिली.
पति-पत्नी से चल रहा विवाद: मामला सोहागपुर तहसील के ग्राम गुंदराई का है. यहां रहने वाले राजेश अहिरवार एवं उसकी पत्नी का लंबे समय से विवाद चल रहा था. विवाद के दौरान ही राजेश ने पत्नी को लकड़ी से मार दिया था. जिससे उसे पैर में चोटें आई थीं. राजेश ने इलाज के लिए पत्नी को नर्मदापुरम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. शुक्रवार को वह अपने दोनों बच्चों चार साल की बेटी ओमवती और 22 माह के बेटे सार्थक को लेकर पत्नी से मिलने अस्पताल गया था. जहां दोनों पति-पत्नी में फिर से विवाद हो गया.
Accident in Indore: शादी समारोह से लौटते समय पुलिया के नीचे गिरी कार, एक महिला की मौत चार हुए घायल
अस्पताल से सीधे पहुंचा पुल: पत्नी से झगड़े के बाद राजेश दोनों बच्चों को अस्पताल से लेकर नर्मदापुल पर पहुंचा और बच्चों के साथ छलांग लगा दी. पुलिस-प्रशासन ने युवक को करीब एक किलोमीटर दूर से बचा लिया और अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन बच्चों का पता नहीं चल सका. बुधनी पुलिस एसडीओपी शशांक गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पारिवारिक क्लेश के चलते युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है. पुलिस लापता बच्चों की तलाश में जुटी है.
(Narmadapuram suicide attempt) (Man jumped from narmadapul with two children)