ETV Bharat / state

Big Negligence Of Itarsi Railway: मालगाड़ी की वैगन से लीकेज पेट्रोल को पालीथीन में भरते रहे लोग, एक चिंगारी से हो सकता था बड़ा हादसा - एमपी न्यूज

इटारसी रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है. खड़ी मालगाड़ी की वैगन से लीकेज पेट्रोल को पालीथीन में लोग भरते रहे. मामूली चिंगारी से बड़ा हादसा हो सकता था. रेलवे ध्यान नहीं दिया है.

Big Negligence Of Itarsi Railway
मालगाड़ी की वेगन से लिकेज पेट्रोल
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 5:23 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 6:05 PM IST

मालगाड़ी की वैगन से पेट्रोल लीकेज

नर्मदापुरम। इटारसी में रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते पेट्रोल गाड़ी की एक वैगन लूज होने के कारण पेट्रोल की धार बहती हुई देखी गई. यह गाड़ी इटारसी नाला मोहल्ला आउटर पर खड़ी रही. तेजी से गिर रहे पेट्रोल को कुछ लोग पॉलीथिन लगाकर भरते हुए भी देखे गए. इस दौरान यदि यहां कोई असमाजिक तत्व चिंगारी फेंकते तो बड़ा हादसा होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता था.

हो सकता था बड़ा अग्निकांड: ज्वलनशील पदार्थ लेकर यार्ड से जबलपुर जा रही एक मालगाड़ी जब नाला मोहल्ला आउटर पर खड़ी हुई, तो उसके एक टैंकर से पेट्रोल तेजी से धार रूप में निकल रहा था. यह टैंकर न्यूयार्ड मेहरागांव नदी के ऊपर बने रेलवे पुल पर खड़ा था. यहां से आते जाते लोगों ने जब तेजी से बह रहे पेट्रोल को देखा तो कुछ लोग पॉलीथीन लेकर उसमे भरते हुए नजर आए. बताया जाता है कि बड़ी मात्रा में पेट्रोल बहने से भारी नुकसान भी हुआ है. बहरहाल वहां पर कोई असमाजिक तत्व होते तो वह माचिस की तीली जलाकर आग भी लगा सकते थे. यदि आग लगती तो बड़ा अग्निकांड हो सकता था, क्योंकि जिस जगह यह मालगाड़ी खड़ी थी उसके दोनों तरफ रहवासी क्षेत्र है.

Also Read

कहां हुई लापरवाही: यह एलपीजीबी ट्रेन थी, जो खंडवा की तरफ से आई थी और वह जबलपुर जा रही थी. लेकिन सिग्नल नहीं होने के कारण उसे आउटर पर खड़ा किया गया था. हालांकि पेट्रोल बहने की सूचना जब प्रभारी स्टेशन प्रबंधक को हुई तो उन्होंने तत्काल मालगाड़ी को स्टेशन पर बुलवाया. जहां सीएण्डडब्ल्यू की मदद से उसे बंद किया गया. कर्मचारियों के अनुसार, पैकिंग लूज होने के कारण पेट्रोल बह रहा था. पैकिंग टाइट करने से पेट्रोल बहना बंद हो गया. इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

मालगाड़ी की वैगन से पेट्रोल लीकेज

नर्मदापुरम। इटारसी में रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते पेट्रोल गाड़ी की एक वैगन लूज होने के कारण पेट्रोल की धार बहती हुई देखी गई. यह गाड़ी इटारसी नाला मोहल्ला आउटर पर खड़ी रही. तेजी से गिर रहे पेट्रोल को कुछ लोग पॉलीथिन लगाकर भरते हुए भी देखे गए. इस दौरान यदि यहां कोई असमाजिक तत्व चिंगारी फेंकते तो बड़ा हादसा होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता था.

हो सकता था बड़ा अग्निकांड: ज्वलनशील पदार्थ लेकर यार्ड से जबलपुर जा रही एक मालगाड़ी जब नाला मोहल्ला आउटर पर खड़ी हुई, तो उसके एक टैंकर से पेट्रोल तेजी से धार रूप में निकल रहा था. यह टैंकर न्यूयार्ड मेहरागांव नदी के ऊपर बने रेलवे पुल पर खड़ा था. यहां से आते जाते लोगों ने जब तेजी से बह रहे पेट्रोल को देखा तो कुछ लोग पॉलीथीन लेकर उसमे भरते हुए नजर आए. बताया जाता है कि बड़ी मात्रा में पेट्रोल बहने से भारी नुकसान भी हुआ है. बहरहाल वहां पर कोई असमाजिक तत्व होते तो वह माचिस की तीली जलाकर आग भी लगा सकते थे. यदि आग लगती तो बड़ा अग्निकांड हो सकता था, क्योंकि जिस जगह यह मालगाड़ी खड़ी थी उसके दोनों तरफ रहवासी क्षेत्र है.

Also Read

कहां हुई लापरवाही: यह एलपीजीबी ट्रेन थी, जो खंडवा की तरफ से आई थी और वह जबलपुर जा रही थी. लेकिन सिग्नल नहीं होने के कारण उसे आउटर पर खड़ा किया गया था. हालांकि पेट्रोल बहने की सूचना जब प्रभारी स्टेशन प्रबंधक को हुई तो उन्होंने तत्काल मालगाड़ी को स्टेशन पर बुलवाया. जहां सीएण्डडब्ल्यू की मदद से उसे बंद किया गया. कर्मचारियों के अनुसार, पैकिंग लूज होने के कारण पेट्रोल बह रहा था. पैकिंग टाइट करने से पेट्रोल बहना बंद हो गया. इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

Last Updated : Jul 16, 2023, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.