ETV Bharat / state

नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर हादसा, खरगोन तीरंदाजी कोच के कटे पैर, इधर शिवपुरी में दो बच्चों की मौत, पन्ना में भी हादसा - टैक्टर के नीचे दबने से किसान की हुई मौत

Major Accidents in MP: प्रदेश में तीन जिलों के अलग-अलग जगह से हादसों की खबर सामने आई है. इन हादसों में तीन लोगों की मौत और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे नर्मदापुरम, पन्ना और शिवपुरी में हुए हैं.

Major Accidents in MP
मध्यप्रदेश में तीन बड़े हादसे
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 4:13 PM IST

नर्मदापुरम/पन्ना/ शिवपुरी। प्रदेश में तीन जिलों के अलग-अलग जगह से हादसों की खबर सामने आई है. इनमें नर्मदापुरम में खरगोन के एक कोच के दोनों पैर कट गए, वे रेल में हादसे का शिकार हो गए. इसके अलावा पन्ना जिले में दीवार धंसने से दो बच्चों की मौत हो गई. इसके अलावा शिवपुरी में ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से ट्रैक्टर चालक की जान चली गई.

नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा: खरगोन से 67वीं राजस्तरीय सॉफ्ट बाल तीरंदाजी प्रतियोगिता (State Sports Camp) में शामिल होने टीम के साथ आ रहे कोच मुशर्रफ ट्रेन हादसे के शिकार हो गए. इस हादसे में उनका पैर कट गया. घटना की पूरी जानकारी दूसरे ट्रेन के पायलट ने आरपीएफ को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने उनका रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में उन्होंने दोनों पैर गवां दिए है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पूरा घटनाक्रम उस वक्त हुआ, जब वे ट्रेन से एक खिलाड़ी का बैग लेने गए, उसी दौरान ट्रेन चल दी, और रफ्तार पकड़ ली. करीबन आधा किमी बाद वे ट्रेन से उतरते समय हादसे का शिकार हुए थे.

नर्मदापुरम में चल रही 67वीं तीरंदाजी प्रतियोगिता: दरअसल, नर्मदापुरम के SNG ग्राउंड में आज से शिक्षा विभाग की 67 वीं राज्य स्तरीय सॉफ्ट बाल और तीरंदाजी प्रतियोगिता होने जा रही है. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खरगोन से टीम के साथ कोच शेख मुस्लिम मुशर्रफ आ रहे थे. इस दौरान नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर यह हादसा हो गया. घटना बीती रात करीब 1:30 बजे की ओवरनाइट ट्रेन से बताई जा रही है. कोच मुशर्रफ खरगोन में पीटीआई के रूप में पदस्थ हैं.

ये भी पढ़ें...

ट्रेन में साथ आ रहे कोच विजय व्यास ने बताया- "हम लोग साथ आ रहे थे, इस दौरान किसी बच्चे का बैग ट्रेन के कोच में रह गया था. इसे वापस लेने के लिए घायल कोच ट्रेन में चढ़ गए. काफी देर तक कोच कहीं दिखाई नहीं देने पर साथियों ने उन्हें फोन लगाया, उनका फोन रिसीव नहीं हुआ. सामने से आ रही दूसरी ट्रेन के ड्राइवर ने RPF को सूचना दी. वहीं, फिर RPF ने घायल कोच के साथियों को हादसे की जानकारी दी. कोच में तीरंदाजी के करीब 16 बच्चे सवार थे. शेख मुस्लिम मुशर्रफ खरगोन जिले में PTI के पद पर पदस्थ है. वहीं अस्पताल में पदस्थ आईसीयू के डॉक्टर सत्येंद्र सिंह परमार ने बताया कि देर रात ट्रेन हादसे का शिकार हुए कोच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोच के दोनों पैर कट चुके हैं और वह अभी वेंटिलेटर पर है और स्थिति नाजुक बनी हुई है.

पन्ना में हुआ दर्दनाक हादसा: इधर, पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत फरस्वाहा के ग्राम सुनहरा में दीवार धसने से 2 बच्चो की दबकर मौत हो गई, एक महिला के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दीवार को खोदते समय दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई, इससे सिवानी पिता रामप्रसाद अहिरवार (13 साल), शिवम पिता विनोद अहिरवार (11 साल) और तुलसा प्रजापति सभी निवाशी सुनहरा दीवार की चपेट में आ गए.

टैक्टर के नीचे दबने से किसान की हुई मौत: इधर, शिवपुरी-जिले की पोहरी विधानसभा के छर्च थाना क्षेत्र में गाय बचाने के फेर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा. इस हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौत हो गई है. ग्रामीणों के अनुसार घटना के तत्काल बाद नदी में कूदकर पानी में डूबे ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक किसान को तत्काल निकालने का प्रयास किया, लेकिन उसकी जब तक मौत हो चुकी थी. छर्च थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए पोहरी भेज घटना की जांच शुरू कर दी है. मृतक का नाम हरिओम यादव पुत्र मर्दन सिंह यादव है. उनकी उम्र 35 साल थी.

नर्मदापुरम/पन्ना/ शिवपुरी। प्रदेश में तीन जिलों के अलग-अलग जगह से हादसों की खबर सामने आई है. इनमें नर्मदापुरम में खरगोन के एक कोच के दोनों पैर कट गए, वे रेल में हादसे का शिकार हो गए. इसके अलावा पन्ना जिले में दीवार धंसने से दो बच्चों की मौत हो गई. इसके अलावा शिवपुरी में ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से ट्रैक्टर चालक की जान चली गई.

नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा: खरगोन से 67वीं राजस्तरीय सॉफ्ट बाल तीरंदाजी प्रतियोगिता (State Sports Camp) में शामिल होने टीम के साथ आ रहे कोच मुशर्रफ ट्रेन हादसे के शिकार हो गए. इस हादसे में उनका पैर कट गया. घटना की पूरी जानकारी दूसरे ट्रेन के पायलट ने आरपीएफ को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने उनका रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में उन्होंने दोनों पैर गवां दिए है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पूरा घटनाक्रम उस वक्त हुआ, जब वे ट्रेन से एक खिलाड़ी का बैग लेने गए, उसी दौरान ट्रेन चल दी, और रफ्तार पकड़ ली. करीबन आधा किमी बाद वे ट्रेन से उतरते समय हादसे का शिकार हुए थे.

नर्मदापुरम में चल रही 67वीं तीरंदाजी प्रतियोगिता: दरअसल, नर्मदापुरम के SNG ग्राउंड में आज से शिक्षा विभाग की 67 वीं राज्य स्तरीय सॉफ्ट बाल और तीरंदाजी प्रतियोगिता होने जा रही है. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खरगोन से टीम के साथ कोच शेख मुस्लिम मुशर्रफ आ रहे थे. इस दौरान नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर यह हादसा हो गया. घटना बीती रात करीब 1:30 बजे की ओवरनाइट ट्रेन से बताई जा रही है. कोच मुशर्रफ खरगोन में पीटीआई के रूप में पदस्थ हैं.

ये भी पढ़ें...

ट्रेन में साथ आ रहे कोच विजय व्यास ने बताया- "हम लोग साथ आ रहे थे, इस दौरान किसी बच्चे का बैग ट्रेन के कोच में रह गया था. इसे वापस लेने के लिए घायल कोच ट्रेन में चढ़ गए. काफी देर तक कोच कहीं दिखाई नहीं देने पर साथियों ने उन्हें फोन लगाया, उनका फोन रिसीव नहीं हुआ. सामने से आ रही दूसरी ट्रेन के ड्राइवर ने RPF को सूचना दी. वहीं, फिर RPF ने घायल कोच के साथियों को हादसे की जानकारी दी. कोच में तीरंदाजी के करीब 16 बच्चे सवार थे. शेख मुस्लिम मुशर्रफ खरगोन जिले में PTI के पद पर पदस्थ है. वहीं अस्पताल में पदस्थ आईसीयू के डॉक्टर सत्येंद्र सिंह परमार ने बताया कि देर रात ट्रेन हादसे का शिकार हुए कोच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोच के दोनों पैर कट चुके हैं और वह अभी वेंटिलेटर पर है और स्थिति नाजुक बनी हुई है.

पन्ना में हुआ दर्दनाक हादसा: इधर, पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत फरस्वाहा के ग्राम सुनहरा में दीवार धसने से 2 बच्चो की दबकर मौत हो गई, एक महिला के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दीवार को खोदते समय दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई, इससे सिवानी पिता रामप्रसाद अहिरवार (13 साल), शिवम पिता विनोद अहिरवार (11 साल) और तुलसा प्रजापति सभी निवाशी सुनहरा दीवार की चपेट में आ गए.

टैक्टर के नीचे दबने से किसान की हुई मौत: इधर, शिवपुरी-जिले की पोहरी विधानसभा के छर्च थाना क्षेत्र में गाय बचाने के फेर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा. इस हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौत हो गई है. ग्रामीणों के अनुसार घटना के तत्काल बाद नदी में कूदकर पानी में डूबे ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक किसान को तत्काल निकालने का प्रयास किया, लेकिन उसकी जब तक मौत हो चुकी थी. छर्च थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए पोहरी भेज घटना की जांच शुरू कर दी है. मृतक का नाम हरिओम यादव पुत्र मर्दन सिंह यादव है. उनकी उम्र 35 साल थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.