ETV Bharat / state

Navrang program in Pachmarhi पचमढ़ी में नए साल में देखें नवरंग, 1 जनवरी तक शानदार कार्यक्रमों की बहार - पचमढ़ी में नया साल पर नवरंग

पचमढ़ी में नए साल पर नवरंग का विशेष आयोजन किया जा रहा है. 29 दिसंबर से शुरू हुआ प्रोग्राम 1 जनवरी 2023 तक चलेगा. (Pachmarhi) नए साल के मौके पर पर्यटकों की भीड़ भी खूब देखी जा रही है.

Navrang program in Pachmarhi
पचमढ़ी में नए साल के देखें नवरंग कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 8:52 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 11:45 AM IST

पचमढ़ी में नए साल के देखें नवरंग कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति

नर्मदापुरम। नववर्ष की शुरुआत से पहले प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में आर्मी बैंड की शानदार प्रस्तुति के साथ आगाज हो गया है. 75 घंटे लगातार चलने वाले कार्यक्रमों में 29 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक पर्यटकों की पसंद के नवरंग के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो चुकी है साथ ही हर्ष उल्लास के साथ गीत, संगीत, नृत्य, दौड़ के आयोजन आकर्षण का केंद्र पर्यटकों के लिए रहने वाले हैं. (Navrang program in Pachmarhi) तीन दिनों में सैलानियों के लिए मनमोहक स्टॉलों पर सेहत, स्वाद और मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था की गई है. नए अंदाज के साथ इस साल नव वर्ष का नया आगाज हो रहा है. सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी के सभी होटलों की बुकिंग पहले से ही हो चुकी है इन सभी ईवेंट में पर्यटक भी शामिल होंगे.

नए साल में नवरंग: नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के अधिकारियों और इवेंट्स की टीम ने पिछले सप्ताह से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं. पर्यटकों के लिए जिला प्रशासन ने विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई थी जिसे नवरंग नाम दिया गया है. कार्यक्रमों में देश के तमाम स्थानों से आए हुए सैलानियों को सुखद अनुभव का आनंद लिया. प्रकृति के नजारे और मनाेरंजन से सराबोर यादगार पलों को संजोकर आनंदित हो रहे. स्कूलों के शीतकालीन अवकाश के चलते अनेक पर्यटक अपने परिवार के साथ नए वर्ष मनाने के लिए पहुंच पचमढ़ी पहुंचे हैं.

ETV भारत Special पर्यटकों में पचमढ़ी का क्रेज, विस्तार से जानें- यहां आकर्षण के केंद्र बने पर्यटन स्थल

स्वाद और सेहत के साथ जैविक व्यंजनों का आनंद: सेहत के साथ स्वाद का भी ख्याल रखा जा रहा है सैलानियों के लिए फूड फेस्टिवल में जैविक उत्पादों से बने व्यंजनों के जायके का आनंद मिलेगा. स्थानीय फूड विक्रेताओं के साथ बाहर से आए वेंडर्स ने भी स्टॉल लगाएं हैं. पचमढ़ी स्थित हाट बाजार में तीन दिनों से स्टॉल लगाए गए हैं. जिससे पर्यटक अपनी मन पंसद डिस का भरपूर आनंद ले रहे हैं. यह व्यंजन प्लेट में नहीं बल्कि पत्ते में परोसे जाते हैं.

पचमढ़ी में नए साल के देखें नवरंग कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति

नर्मदापुरम। नववर्ष की शुरुआत से पहले प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में आर्मी बैंड की शानदार प्रस्तुति के साथ आगाज हो गया है. 75 घंटे लगातार चलने वाले कार्यक्रमों में 29 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक पर्यटकों की पसंद के नवरंग के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो चुकी है साथ ही हर्ष उल्लास के साथ गीत, संगीत, नृत्य, दौड़ के आयोजन आकर्षण का केंद्र पर्यटकों के लिए रहने वाले हैं. (Navrang program in Pachmarhi) तीन दिनों में सैलानियों के लिए मनमोहक स्टॉलों पर सेहत, स्वाद और मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था की गई है. नए अंदाज के साथ इस साल नव वर्ष का नया आगाज हो रहा है. सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी के सभी होटलों की बुकिंग पहले से ही हो चुकी है इन सभी ईवेंट में पर्यटक भी शामिल होंगे.

नए साल में नवरंग: नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के अधिकारियों और इवेंट्स की टीम ने पिछले सप्ताह से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं. पर्यटकों के लिए जिला प्रशासन ने विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई थी जिसे नवरंग नाम दिया गया है. कार्यक्रमों में देश के तमाम स्थानों से आए हुए सैलानियों को सुखद अनुभव का आनंद लिया. प्रकृति के नजारे और मनाेरंजन से सराबोर यादगार पलों को संजोकर आनंदित हो रहे. स्कूलों के शीतकालीन अवकाश के चलते अनेक पर्यटक अपने परिवार के साथ नए वर्ष मनाने के लिए पहुंच पचमढ़ी पहुंचे हैं.

ETV भारत Special पर्यटकों में पचमढ़ी का क्रेज, विस्तार से जानें- यहां आकर्षण के केंद्र बने पर्यटन स्थल

स्वाद और सेहत के साथ जैविक व्यंजनों का आनंद: सेहत के साथ स्वाद का भी ख्याल रखा जा रहा है सैलानियों के लिए फूड फेस्टिवल में जैविक उत्पादों से बने व्यंजनों के जायके का आनंद मिलेगा. स्थानीय फूड विक्रेताओं के साथ बाहर से आए वेंडर्स ने भी स्टॉल लगाएं हैं. पचमढ़ी स्थित हाट बाजार में तीन दिनों से स्टॉल लगाए गए हैं. जिससे पर्यटक अपनी मन पंसद डिस का भरपूर आनंद ले रहे हैं. यह व्यंजन प्लेट में नहीं बल्कि पत्ते में परोसे जाते हैं.

Last Updated : Jan 16, 2023, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.