नर्मदापुरम। जिले के पचमढ़ी के पास मटकुली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग एक-दूसरे पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी के बेटे गोल्डी का बताया जा रहा है, जो मटकुली की एक होटल के सामने मारपीट करता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को कांग्रेस नेता जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है.
वायरल वीडियो को कांग्रेस नेता ने किया ट्वीट: वायरल वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है. आरोप है कि यहां एक होटल के बाहर पिपरिया विधायक के बेटे गोल्डी अपने कुछ साथियों के साथ आए थे. इस दौरान इन लोगों ने कुछ युवाओं के साथ मारपीट की. इसका वीडियो घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया. इस वीडियो को कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, "श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना पचमढ़ी रोड़ पिपरिया. ये माननीय विधायक जी के चिरंजीव की करतूत है. शराब और सत्ता के नशे में मदहोश है. सबूत मैंने दे दिया, जो सबके सामने है. कार्रवाई क्या होती है, वह देखते हैं. जय सिया राम".
एमपी के क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें... |
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई: इस मामले को लेकर स्टेशन रोड थाना पिपरिया टीआई निकिता विल्सन ने बताया कि वीडियो मंगलवार रात का है, जो वायरल किया गया है. मीडिया के माध्यम से ही हमें जानकारी लगी थी. मामले को लेकर कोई भी शिकायतकर्ता अभी तक थाने नहीं पहुंचा है. कोई शिकायतकर्ता यदि पहुंचता है तो मामला दर्ज किया जाएगा. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.