ETV Bharat / state

Leopard Dead Body Found: वन विभाग की लापरवाही ने ले ली तेंदुए की जान, होटल के कुएं में 3 दिन तक सड़ता रहा तेंदुए का शव - सतपुड़ा टाइगर रिजर्व

नर्मदापुरम सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) में एक तेंदुए की मौत की खबर है. तेंदुए का शव जंगल में स्थित होटल के कुंए में पड़ा मिला है. इस मामले में अधिकारी और कर्मचारियों की घोर लापरवाही सामने आई है. शव 3 दिन से कुएं में पड़ा रहा. लेकिन किसी की नजर मृत तेंदुए पर नहीं गई. अब सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. (Leopard dies in Satpura Tiger Reserve) (Villagers Accused forest department of negligence)

Leopard dies in Satpura Tiger Reserve
होटल के कुएं में मिला तेंदुए का शव
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 1:45 PM IST

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक तेंदुए की जान चली गई. जंगल के आसपास बने आलीशान होटलों की नियमित गश्त नहीं की गई और ना ही वन्य प्राणियों की सुरक्षा के इंतजाम देखे गए. मामला सोहागपुर के होटल फोरसिथ लॉज का है. यहां परिसर में बने कुएं में 3 दिन तक तेंदुए का शव सड़ता रहा. लेकिन होटल प्रबंधन ने इसकी सूचना तक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को नहीं भेजी.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा तेंदुए का शव: ग्रामीणों की सूचना पर एसटीआर प्रबंधन को होटल के कुएं में तेंदुए के शव पड़े होने की सूचना मिली. लेकिन देर रात तक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. वहीं रात 10 बजे के बाद फील्ड डायरेक्टर को सूचना दी गई. जिला मुख्यालय से एक टीम बुधवार सुबह होटल पहुंची. जहां मृत तेंदुए को कुएं से निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरु कर दी.

होटल प्रबंधन ऐसे करता है तेंदुए को ट्रेप: इधर देखें तो होटल के आसपास जंगल है. जहां बड़ी संख्या में बाघ, तेंदुआ, भालू सहित अन्य वन्य प्राणी लगातार दिखाई देते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्यटकों को वन्यप्राणी दिखाने के लिए जंगल में स्थित होटल प्रबंधन द्वारा कई प्रकार के हथकंडे अपनाए जाते हैं. जिसमें बकरी या अन्य जानवर को बांधकर तेंदुए को ट्रेप किया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि हो सकता है इसी के कारण तेंदुआ होटल के कुआं में गिर गया होगा. जिससे उसकी मौत हो गई.

सागर में तेंदुए की दहशत! शहर और मकरोनिया उपनगर के बीच देखा गया तेंदुआ, पगमार्क पाए जाने के बाद तलाश में जुटा वनविभाग

सुरक्षा में लापरवाही: वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर होटल प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. यहां पर्यटक आते हैं और वन्य प्राणी भी बड़ी संख्या में आसपास घूमते हैं. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों के अनुसार जहां तेंदुआ कुएं में मृत मिला है वहां किसी प्रकार की सुरक्षा फेंसिंग भी नहीं है. जिसके कारण तेंदुआ मर गया. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि रिजर्व प्रबंधन के स्थानीय अधिकारी होटल का नियमित निरीक्षण नहीं करते. ग्रामीणों को जंगल के आसपास घूमने पर डराते रहते हैं. बिनेका के एक ग्रामीण ने बताया होटल के अंदर विदेशी पर्यटक ज्यादा आते हैं. उन्हें वन्य प्राणी दिखाने के लिए बहुत से तौर-तरीके अपनाए जाते हैं जो नियमानुसार गलत हैं. इसकी छानबीन भी रिजर्व के अधिकारी नहीं करते.

होटल प्रबंधन ने दी सफाई: होटल प्रबंधन के युसूफ रिजवी ने बताया की ''पूरी जानकारी हमने सतपुरा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को भेज दी है. उनकी जांच के बाद ही पता चलेगा कि तेंदुए की मौत कैसे हुई. मैं छुट्टी पर हूं इस कारण मुझे इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है''.

(Leopard dies in Satpura Tiger Reserve) (Leopard Dead body kept rotting in hotel well) (Villagers Accused forest department of negligence)

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक तेंदुए की जान चली गई. जंगल के आसपास बने आलीशान होटलों की नियमित गश्त नहीं की गई और ना ही वन्य प्राणियों की सुरक्षा के इंतजाम देखे गए. मामला सोहागपुर के होटल फोरसिथ लॉज का है. यहां परिसर में बने कुएं में 3 दिन तक तेंदुए का शव सड़ता रहा. लेकिन होटल प्रबंधन ने इसकी सूचना तक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को नहीं भेजी.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा तेंदुए का शव: ग्रामीणों की सूचना पर एसटीआर प्रबंधन को होटल के कुएं में तेंदुए के शव पड़े होने की सूचना मिली. लेकिन देर रात तक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. वहीं रात 10 बजे के बाद फील्ड डायरेक्टर को सूचना दी गई. जिला मुख्यालय से एक टीम बुधवार सुबह होटल पहुंची. जहां मृत तेंदुए को कुएं से निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरु कर दी.

होटल प्रबंधन ऐसे करता है तेंदुए को ट्रेप: इधर देखें तो होटल के आसपास जंगल है. जहां बड़ी संख्या में बाघ, तेंदुआ, भालू सहित अन्य वन्य प्राणी लगातार दिखाई देते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्यटकों को वन्यप्राणी दिखाने के लिए जंगल में स्थित होटल प्रबंधन द्वारा कई प्रकार के हथकंडे अपनाए जाते हैं. जिसमें बकरी या अन्य जानवर को बांधकर तेंदुए को ट्रेप किया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि हो सकता है इसी के कारण तेंदुआ होटल के कुआं में गिर गया होगा. जिससे उसकी मौत हो गई.

सागर में तेंदुए की दहशत! शहर और मकरोनिया उपनगर के बीच देखा गया तेंदुआ, पगमार्क पाए जाने के बाद तलाश में जुटा वनविभाग

सुरक्षा में लापरवाही: वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर होटल प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. यहां पर्यटक आते हैं और वन्य प्राणी भी बड़ी संख्या में आसपास घूमते हैं. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों के अनुसार जहां तेंदुआ कुएं में मृत मिला है वहां किसी प्रकार की सुरक्षा फेंसिंग भी नहीं है. जिसके कारण तेंदुआ मर गया. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि रिजर्व प्रबंधन के स्थानीय अधिकारी होटल का नियमित निरीक्षण नहीं करते. ग्रामीणों को जंगल के आसपास घूमने पर डराते रहते हैं. बिनेका के एक ग्रामीण ने बताया होटल के अंदर विदेशी पर्यटक ज्यादा आते हैं. उन्हें वन्य प्राणी दिखाने के लिए बहुत से तौर-तरीके अपनाए जाते हैं जो नियमानुसार गलत हैं. इसकी छानबीन भी रिजर्व के अधिकारी नहीं करते.

होटल प्रबंधन ने दी सफाई: होटल प्रबंधन के युसूफ रिजवी ने बताया की ''पूरी जानकारी हमने सतपुरा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को भेज दी है. उनकी जांच के बाद ही पता चलेगा कि तेंदुए की मौत कैसे हुई. मैं छुट्टी पर हूं इस कारण मुझे इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है''.

(Leopard dies in Satpura Tiger Reserve) (Leopard Dead body kept rotting in hotel well) (Villagers Accused forest department of negligence)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.