ETV Bharat / state

Narmadapuram Karni Sena कार्यकर्ता की हत्या के बाद करणी सेना का हंगामा, आरोपियों के मकान को ध्वस्त करने की मांग - करणी सेना के कार्यकर्ताओं का विरोध

नर्मदापुरम के इटारसी में शुक्रवार रात करणी सेना के नगर मंत्री रोहित सिंह राजपूत की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को ज्ञापन सौंप विरोध प्रदर्शन भी किया था. इनकी मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों के मकान को ध्वस्त कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. पुलिस ने इस मामले में 8 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. Narmadapuram Karni Sena Minister Murder, Karni Sena Activist Protest

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 8:23 PM IST

नर्मदापुरम। इटारसी में नगर पालिका के सामने करणी सेना के नगर मंत्री की शुक्रवार की रात चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद गुस्साए करणी सेना के पदाधिकारियों ने थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. मामले में आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. करणी सेना की मांग है कि आरोपियों के मकान ध्वस्त किए जाएं. (Karni Sena Activist Protest)

नर्मदापुरम करणी सेना के मंत्री की हत्या

घटना की वारदात कैमरे में कैद: घटना रात करीब 8.30 बजे मुख्य बाजार की है. यहां पर मृतक अपने दोस्त के साथ खड़ा था. सूरजगंज रोड पर 3 बदमाशों ने रोहित सिंह राजपूत (28) और उनके दोस्त सचिन पटेल पर चाकू से हमला किया था. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिनमें से किसी ने चाकूबाजी की घटना का वीडियो बना लिया था. लोगों ने पुलिस को सूचना दी और जख्मी राजपूत और पटेल को अस्पताल लेकर पहुंचे. राजपूत की इलाज के दौरान रात में मौत हो गई. वहीं इसके दोस्त की भी मौत हो गई है. (Narmadapuram Karni Sena Minister Murder)

करणी सेना के कार्यकर्ताओं का विरोध

पुलिस को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन: करणी सेना के पदाधिकारियों ने थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा. इसके बाद करणी सेना के पदाधिकारियों ने एसडीओपी कार्यालय के बंद कमरे में चर्चा करते हुए 24 घंटे के अंदर उनकी मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म किया. प्रदर्शन की वजह से करीब आधे घंटे तक थाने के सामने का यातायात जाम रहा. पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद पुलिस कस्टडी में शव वाहन को श्मशान के लिए भेजा गया.

Karni Sena Activist Protest
करणी सेना के कार्यकर्ताओं का विरोध

Narmadapuram MP Crime News युवक की चाकू मारकर हत्या, दूसरा घायल, हमले का वीडियो वायरल

आरोपी के मकान ध्वस्त करने की मांग: करणी सेना के जिला अध्यक्ष विकास सिंह पंवार की मांग है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूरे प्रदेश में अपराधियों के मकान ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की है. उसी के तहत इन अपराधियों के मकान यहां भी ध्वस्त किए जाएं. वहीं इस संबंध में एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि, हत्याकांड के 8 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा जो मांग की गई थी उस पर चर्चा की जा रही है. इस अवसर पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, टीआई राम सनेही चौहान सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा. (Narmadapuram Karni Sena Minister Murdered Arrested)

नर्मदापुरम। इटारसी में नगर पालिका के सामने करणी सेना के नगर मंत्री की शुक्रवार की रात चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद गुस्साए करणी सेना के पदाधिकारियों ने थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. मामले में आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. करणी सेना की मांग है कि आरोपियों के मकान ध्वस्त किए जाएं. (Karni Sena Activist Protest)

नर्मदापुरम करणी सेना के मंत्री की हत्या

घटना की वारदात कैमरे में कैद: घटना रात करीब 8.30 बजे मुख्य बाजार की है. यहां पर मृतक अपने दोस्त के साथ खड़ा था. सूरजगंज रोड पर 3 बदमाशों ने रोहित सिंह राजपूत (28) और उनके दोस्त सचिन पटेल पर चाकू से हमला किया था. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिनमें से किसी ने चाकूबाजी की घटना का वीडियो बना लिया था. लोगों ने पुलिस को सूचना दी और जख्मी राजपूत और पटेल को अस्पताल लेकर पहुंचे. राजपूत की इलाज के दौरान रात में मौत हो गई. वहीं इसके दोस्त की भी मौत हो गई है. (Narmadapuram Karni Sena Minister Murder)

करणी सेना के कार्यकर्ताओं का विरोध

पुलिस को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन: करणी सेना के पदाधिकारियों ने थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा. इसके बाद करणी सेना के पदाधिकारियों ने एसडीओपी कार्यालय के बंद कमरे में चर्चा करते हुए 24 घंटे के अंदर उनकी मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म किया. प्रदर्शन की वजह से करीब आधे घंटे तक थाने के सामने का यातायात जाम रहा. पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद पुलिस कस्टडी में शव वाहन को श्मशान के लिए भेजा गया.

Karni Sena Activist Protest
करणी सेना के कार्यकर्ताओं का विरोध

Narmadapuram MP Crime News युवक की चाकू मारकर हत्या, दूसरा घायल, हमले का वीडियो वायरल

आरोपी के मकान ध्वस्त करने की मांग: करणी सेना के जिला अध्यक्ष विकास सिंह पंवार की मांग है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूरे प्रदेश में अपराधियों के मकान ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की है. उसी के तहत इन अपराधियों के मकान यहां भी ध्वस्त किए जाएं. वहीं इस संबंध में एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि, हत्याकांड के 8 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा जो मांग की गई थी उस पर चर्चा की जा रही है. इस अवसर पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, टीआई राम सनेही चौहान सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा. (Narmadapuram Karni Sena Minister Murdered Arrested)

Last Updated : Sep 3, 2022, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.