नर्मदापुरम। जिले में अंदानी ट्रेडर्स और आशीष इंटरप्राइजेज की दुकान और गोदाम पर राज्य कर विभाग भोपाल की 19 सदस्यीय टीम ने छापामार कार्रवाई की. राज्य कर विभाग की टीम शाम लगभग 5 बजे के आस-पास 3 अलग अलग गाड़ियों से पहुंची थी. मुताबिक टीम दोनों संस्थानों के दुकान और गोदाम की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक अनियमितता और टैक्स चोरी की संभावना के चलते विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है.
टैक्स चोरी की संभावना: पूरे मामले को लेकर राज्य कर अधिकारी पाल सुधीर लाखरा के मुताबिक राज्य कर भोपाल के असिस्टेंट कमिश्नर युवराज पाटीदार के नेतृत्व में 19 सदस्यीय टीम नर्मदापुरम कार्रवाई के लिए पहुंची है. फिलहाल आशीष इंटरप्राइजेज और अंदानी ट्रेडर्स जोकि किराना और पान मसाला के थोक व्यापारी हैं. व्यापारी के दुकानों और गोदाम की जांच की जा रही है. राज्य कर अधिकारी के मुताबिक टैक्स चोरी की संभावना के चलते छापामार कार्रवाई कर जांच की जा रही है.
GST Fraud in Indore: 25 फर्जी फर्मों के जरिए अंजाम दिया गया 700 करोड़ का जीएसटी क्रेडिट घोटाला
आरोपी गिरफ्तार: इधर अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ खण्ड शिक्षा कार्यालय में 17 करोड़ शासकीय राशि गबन कांड में 16 जुलाई 2020 मे थाना उदयगढ़ में एफ आई आर दर्ज की गई थी. इसमे मुख्य आरोपी लेखापाल रितुराज सोलंकी सहित करीब 14 अधिकारी एवं, बाबुओं को आरोपी बनाया था. जिसमें रितुराज सोलंकी के अलावा खुमान सिंह भूरा, अशोक नीमा, बीपी पटेल, एम एल परमार, नवल सिंह रावत, डॉ.सुरज सिंह, हेतराम राजपूत सहित आठ आरोपियों को उदयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसमे एक आरोपी हेमराज राजपूत की कोरोना के चलते मृत्यु हो गई थी. शेष आरोपी फरार चल रहे हैं. जिस मे से उदयगढ़ पुलिस ने एक फरार आरोपी नवीन श्रीवास्तव को भोपाल के रीगल टाउन से गिरफ्तार कर लिया है.