नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के माखन नगर के बागरा तवा गांव के लोग उस समय सकते में आ गए जब ग्रामीणों ने सड़क पानी को लेकर कलेक्टर के सामने अपनी बात रखी. अपनी समस्याओं को कलेक्टर को सुनाया. साफ सफाई को लेकर ग्रामीण बात कर थे. (Narmadapuram Collector Neeraj Kumar Singh) तभी कलेक्टर नीरज कुमार सिंह भी ग्रामीणों के सामने कीचड़ में खड़े हो गए. कलेक्टर को इस तरह अचानक कीचड़ में आगे बढ़ता देख मौजूद जिला पंचायत सीईओ मनोज सरयाम, CMHO अधिकारी और सभी ग्रामीण अचंभित रह गए.
कीचड़ में कूद पड़े कलेक्टर: तीन दिन में डायरिया से 3 मौतों के बाद जिला प्रशासन टीम बागरा तवा पहुंची थी. जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियम सहित जिले का पूरा प्रशासनिक अमला गांव में पहुंचा था. तभी ग्रामीण लोगों ने भी अपनी कलेक्टर को अपनी समस्या सुनाई. एक महिला ने ग्रामीणों के सामने कहा साहब लोगों को भी कीचड़ में से निकालिए इतना सुनते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह तुरंत कीचड़ में कूद पड़े. ग्रामीणों ने कलेक्टर को कीचड़ से बाहर निकाला.
-
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार माखननगर के ग्राम बागरा तवा में उल्टी दस्त के कारण हुई 2 लोगों की मृत्यु पर उनके परिजनों को तीन तीन हजार रुपए की अंत्येष्टि सहायता प्रदान की गई हैं।
— Collector Narmadapuram (@dmhoshangabad) July 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
RM-https://t.co/uoLFQjTO1c#JansamparkMP pic.twitter.com/ENV0hfC7Ah
">कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार माखननगर के ग्राम बागरा तवा में उल्टी दस्त के कारण हुई 2 लोगों की मृत्यु पर उनके परिजनों को तीन तीन हजार रुपए की अंत्येष्टि सहायता प्रदान की गई हैं।
— Collector Narmadapuram (@dmhoshangabad) July 28, 2022
RM-https://t.co/uoLFQjTO1c#JansamparkMP pic.twitter.com/ENV0hfC7Ahकलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार माखननगर के ग्राम बागरा तवा में उल्टी दस्त के कारण हुई 2 लोगों की मृत्यु पर उनके परिजनों को तीन तीन हजार रुपए की अंत्येष्टि सहायता प्रदान की गई हैं।
— Collector Narmadapuram (@dmhoshangabad) July 28, 2022
RM-https://t.co/uoLFQjTO1c#JansamparkMP pic.twitter.com/ENV0hfC7Ah
Narmadapuram MP : उल्टी-दस्त से तीन लोगों की मौत के बाद जागा प्रशासन, सैंपल लिए
सहायता प्रदान की गई: कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर माखननगर के ग्राम बागरा तवा में उल्टी दस्त के कारण हुई 2 लोगों की मृत्यु पर उनके परिजनों को तीन तीन हजार रुपए की अंत्येष्टि सहायता प्रदान की गई है.