नर्मदापुरम। बुधवार दोपहर जिला अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ मरीज के परिजनों ने मारपीट शुरू कर दी. मारपीट की पूरी घटना अस्पताल के ओपीडी कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि मरीज के साथ लाल टीशर्ट में आए हुए परिजन द्वारा डॉक्टर के साथ मारपीट की जा रही है. वहीं डॉक्टर भी बीच बचाव करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
मरीज के परिजनों ने डॉक्टर से मारपीट की: दरअसल, नर्मदापुरम के जिला अस्पताल में बुधवार दोपहर सुसाइड करने वाले एक मरीज को जिला अस्पताल लाया गया था. वहीं तुरंत ही उसे ओपीडी में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज भी किया जा रहा था. किसी बात को लेकर मरीज के परिजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी. घटना ओपीडी के कक्ष में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं ओपीडी में मारपीट की घटना के बाद डॉक्टर की शिकायत पर मरीज के परिजनों के खिलाफ में मामला दर्ज किया गया है.
आरोपी को जेल भेजा: सिविल सर्जन सुधीर विजयवर्गी ने बताया कि डॉ अंशु चुग ड्यूटी पर थे. आकस्मिक चिकित्सक के दौरान एक पेसेंट आया था. उसके अटेंडेंट और डॉक्टर के बीच में कुछ कहा सुनी हुई, बात मारपीट तक पहुंच गई. घटना में डॉक्टर के हाथ में फैक्चर होने की भी सूचना मुझे मिली है. उन्होंने बताया कि मामला पुलिस जांच में लिया गया है. उन्होंने बताया कि पेसेंट संतुष्ट नहीं हो पा रहा था. उसकी नाक में नली डालने की कोई बात हो रही थी, नली डालकर पेट की सफाई की जाती है, पता नहीं किस बात को लेकर मारपीट तक बात पहुंची. वहीं एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि "बुधवार दोपहर की घटना है. जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में डॉ अंशु चुग हैं. वह इलाज कर रहे थे, इसी दौरान सत्यम केवट द्वारा डॉक्टर के ऊपर हमला किया गया. मामला पंजीबद्ध धारा 353 332 के तहत दर्ज किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल पहुंचा दिया गया है.