नर्मदापुरम। इटारसी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का रेलवे आउटर पर ट्रेन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ड्रेस पहनकर बोतलबंद पानी बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद महिला एंव बाल विकास ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. हालांकि यह वीडियो 3 दिन पुराना बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेलवे आउटर पर ट्रेन रुकने के बाद पानी की बोतल और अन्य सामग्री बेचती हुई दिखाई दे रही है. महिला ट्रेन के बाहर खड़े होकर यात्रियों को बोतलबंद पानी बेच रही थी, तभी किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
Also Read |
तनख्वाह के बाद भी बेच रही बोतल: शहर के बंगलिया क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का ड्यूटी के दौरान ट्रेन के बाहर यात्रियों को पानी की बोतल और अन्य सामगी बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला बाल विकास प्रभारी अधिकारी दीप्ति शुक्ला ने वीडियो वायरल होने के मामले में संज्ञान लेते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस मामले की जांच भी की जा रही है. वायरल वीडियो में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ड्रेस में एक हाथ में पानी की बोतल है, तो दूसरे हाथ में एक छोटे से बॉक्स में अन्य सामग्री रखी दिखाई दे रही है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को तनख्वाह मिलती है महिला ट्रेन में पानी की बोतल और अन्य सामगी यात्रियों को क्यों बेच रही है फिलहाल यह जांच का विषय है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने इस वायरल वीडियो को लेकर कहा कि वे ट्रेन में अपने परिचित को पानी की बोतल देने गई थी. महिला बाल विकास की एक टीम महिला की जांच करने में जुट गई है.