नर्मदापुरम। उल्टी -दस्त के प्रकोप से पीड़ित शहर के माखन नगर के बागरा तवा क्षेत्र में जिला प्रशासन टीम ने पहुंचकर जायजा लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि बागरा तवा क्षेत्र में पिछले 3 दिनों में 3 लोगों की मृत्यु हो गई, जिसके बाद आज जिला प्रशासन की मौके पर प्रशासन पहुंची.
कुएं के पास लगा है ट्यूबवेल : लोगों का कहना है कि बागरा तवा क्षेत्र में एक पुराने कुएं के पास में खुदा हुआ है. 10 फीट की दूरी पर एक ट्यूबवेल लगा हुआ है.यहां दूषित पानी आता है. दूषित पानी के कारण पिछले 3 दिनों में दो महिलाओं सहित एक पुरुष की मौत हो गई. करीब एक दर्जन लोग बीमार पड़े हुए हैं. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखन नगर बाबई क्षेत्र में किया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी एवं पीएचई विभाग की लापरवाही के चलते गांव के लोग बीमार हो रहे हैं.
डायरिया से कई लोग बीमार : ग्रामीणों ने बताया कि साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण इस प्रकार की घटना घटी है. डायरिया जैसी बीमारी के चलते लोग बीमार हुए हैं. गुरुवार सुबह कलेक्टर नीरज कुमार सिंह सहित प्रशासनिक अमला मौके स्थल पर पहुंचा, जहां सैंपलिंग सहित अन्य दिशा निर्देश प्रशासन की टीम को दिए गए हैं. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि संबंधित मौतों के बाद पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा करीब 150 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. मौत की पुष्टि का कारण अभी स्पष्ट नहीं किया जा सकता है. (Three people died due to diarrhea) (Narmadapuram Administration woke up)