नर्मदापुरम। जमीनी विवाद को लेकर आज सुबह होमगार्ड ऑफिस के पास कार से घर लौट रहे युवक के ऊपर गोली चलाने की घटना सामने आई है. आरोपी बाइक से आए हुए थे, जिन्होंने घायल युवक के ऊपर दो फायर किए है. गोली फायर होने के बाद कार पेड़ से टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं जिला अस्पताल में युवक का इलाज जारी है.
जानिए क्या है मामला: पुलिस के मुताबिक, युवक शुभम तिवारी बनखेड़ी से ड्राइवर और अपनी मां के साथ घर लौट रहा था. तभी होमगार्ड ऑफिस के पास चलती गाड़ी पर दो बाइक सवारों ने गोली चला दी और जैसे ही गाड़ी रुकी तो रुकी गाड़ी पर भी युवकों ने फायर कर दिया. घटना के बाद गाड़ी पेड़ से टकरा गई. जमीनी विवाद का यह मामला काफी समय से दो पक्षों में चल रहा है. करीब 1 साल पहले जमीनी विवाद को लेकर घायल युवक के ऊपर भी नाम सामने आया था. वहीं अब घायल युवक के ऊपर गोलीकांड में नाम सामने आया है, जिसमें बिल्डर हरि शर्मा के बेटे पुणेश शर्मा, साजन राजपूत, एवं एक अन्य व्यक्ति भी इस गोली कांड में शामिल थे. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां युवक का इलाज जारी है.
पुलिस अफसर क्या कहते हैं: एसडीओपी पराग सैनी के अनुसार, सुबह सूचना प्राप्त हुई कि शुभम तिवारी नाम का व्यक्ति उसे गोली लगी है. घटनाक्रम होमगार्ड ऑफिस के पास पीडब्ल्यूडी पुलिया के पास का है. बनखेड़ी से अपने परिवार के साथ मां और एक ड्राइवर के साथ यह लौट रहे थे. जिसमें होमगार्ड तिराहे को पार करता हुआ घर की तरफ जा रहा था. दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए और चलती गाड़ी में फायर किया. जिसके बाद गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई और आरोपी वहां से फरार भी हो गए. कुल तीन लोग थे जिसे आईडेंटिफाई किया है. पुणेश शर्मा पिता हरी शर्मा, साजन राजपूत जिसमें पहली गोली चलती गाड़ी में चली दूसरी गोली गाड़ी रुकने के बाद लगी है. आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल की स्थिति सामान्य है, पुराने किसी गोली कांड को लेकर भी जांच की जाएगी.
घायल युवक की मां क्या कही: घायल युवक की मां विनीता तिवारी ने बताया कि "मेरी झपकी लगी थी, तभी बेटे ने चिल्लाया तभी नींद खुली उसके बाद फोन लगाया और लोग इकट्ठे हुए. आरोपी बाइक से आए हुए थे कितने लोग थे इसकी जानकारी नहीं है. गोली की आवाज मुझे आई थी. बेटा सरकारी अस्पताल में भर्ती है. घटना के बाद गाड़ी पेड़ से जा टकराई. पुरानी रंजिश है, जिसमें हमारी जमीन का विवाद काफी दिनों से हरि शर्मा के साथ चल रहा है. मेरे नाम से ही जमीन थी. इन लोगों ने मिलकर ज्यादा बेच दी. मेरे बेटे को जब समझ में आया तब यह विवाद सामने आया, जब उसने यह मुद्दा उठाया तो उन्होंने हमें दबाना शुरू कर दिया. पिछले साल भी एक गोली कांड हुआ था, जिसमें इसी विवाद को लेकर हुआ था. उस गोलीकांड में मेरे बेटे के ऊपर भी आरोप लगे हैं."