नर्मदापुरम। हिंदू धर्म में नदियों को जीवनदायी मानने के साथ मां का दर्जा दिया गया है. देश में गंगा, यमुना, सरस्वती, नर्मदा, सरयू और गोदावरी जैसी पवित्र नदियों की पूजा की जाती है. गंगा माता की तरह ही नर्मदा देवी की भी हर साल पूजा की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को पूरे देश में नर्मदा जयंती मनाई जाएगी. पुण्य सलिला मां नर्मदा का दो दिवसीय जन्मोत्सव शुक्रवार को मंगलाचरण के साथ शुरू हुआ. मुख्य समारोह 28 जनवरी को प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सेठानी घाट पर आयोजित होंगे. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि होंगे. सेठानी घाट सहित अन्य घाटों पर विशेष साज सज्जा की गई है. जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है.
नर्मदा दिवस का आयोजन: कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह ने अधिकारियों के साथ शुक्रवार को नर्मदा जयंती महोत्सव और गौरव दिवस की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने मुख्य अतिथि के हैलीपैड आगमन पर व्यवस्थाओं से लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल सर्किट हाउस से सेठानीघाट तक जलमार्ग का भ्रमण कर तैयारियां देखी. कलेक्टर के मार्गदर्शन में नर्मदा जयंती और नर्मदापुरम के गौरव दिवस की तैयारियां पूर्ण की गई हैं. मुख्य समारोह स्थल के समक्ष नर्मदा की जलधारा में जलमंच बनाया गया है. नर्मदा जयंती और गौरव दिवस को लेकर शहर में उल्लास का माहौल बन गया है.
Narmadapuram Pride Day: नर्मदा जयंती पर मनेगा शहर का पहला गौरव दिवस, सीएम शिवराज होंगे शामिल
कई कार्यक्रम का होगा आयोजन: नर्मदा जयंती महोत्सव और नर्मदापुरम के गौरव दिवस के अवसर पर शनिवार को विभिन्न कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत सेठानी घाट पर ही सायंकाल 5 बजे भक्ति गायन के अंतर्गत स्वेता जोशी का गायन होगा. जलमंच के समारोह के बाद रात 8 बजे रानी खानम द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी. उसके बाद रात 8.30 बजे मृणालिनी शाह द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी. 9.15 बजे शीला त्रिपाठी द्वारा लोक गायन और पद्म विभूषण तीजन बाई द्वारा रात के 10 बजे लोक गायन की प्रस्तुति होगी.
नर्मदा जयंती महोत्सव पर जलाएं दीप: कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि इस वर्ष गौरव दिवस के रूप में नर्मदा जयंती को मनाया जा रहा है. सभी अपने घरों पर दीपक जलाएं और हर्षोल्लास के साथ नर्मदा जयंती महोत्सव को मनाएं. पहली बार इसका आयोजन गौरव दिवस के रूप में हो रहा है. उन्होंने सभी से घरों पर दीप जलाकर गौरव दिवस मनाने की अपील है.