होशंगाबाद। इटारसी शहर के 34 वार्डो में 100 फीसदी वैक्सीन लगने पर नगर पालिका द्वारा उस वार्ड में 10 लाख रुपये के अतिरिक्त विकास कार्य कराए जाएंगे. शुक्रवार को एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी से भाजपा नेता जगदीश मालवीय ने मुलाकात की और यह प्रस्ताव रखा.
एसडीएम मदन रघुवंशी और सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने स्वीकृति दी है कि 30 जून तक जिस वार्ड में 100 फीसदी वैक्सीन लग जाएगी, उस वार्ड में 10 लाख के अतिरिक्त विकास कार्य कराए जाएंगे.
भाजपा नेता जगदीश मालवीय ने बताया कि आज शहर में 100 फीसदी वैक्सीन होने के लिये एक योजना के प्रस्ताव के लिये ज्ञापन एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले एवं तहसीलदार पूनम साहू को दिया गया.
कोरोना पर ढिलाई के मूड में नहीं है सरकार, 30 जून तक बढ़ेगी Guidelines
उन्होंने बताया कि शहर के 34 वार्डों में 100 फीसदी वैक्सीन लग सके इसलिए उन वार्ड में अतिरिक्त 10 लाख के विकास कार्य कराये जाएंगे, जहां सभी को टीका लग जाएगा. इसको लेकर एसडीएम ने निर्णय लेते हुये सहमति देते हुये जो वार्ड 30 जून तक इस टारगेट को पूरा कर लेंगे उन वार्ड ने 10 लाख की राशि से नगर पालिका द्वारा अतिरिक्त विकास कार्य कराए जाएंगे.