होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा में शुक्रवार शाम आई रिपोर्ट से हड़कंप मच गया. दरअसल पिछले दिनों 65 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें एक नगर पालिका का कर्मचारी है. वहीं 2 ग्राम जमानी के हैं. नगर पालिका कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ही प्रशासनिक अमला, नगर पालिका कर्मी के निवास जेल रोड पर पहुंच गया.
नगर पालिका कर्मचारी के संपर्क में आये लोगों की सूची तैयार की जा रही है, साथ ही कर्मचारी के परिजनों को भी क्वारेंटाइन किया जा रहा है. नगर पालिका कर्मचारी के घर के आसपास के एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. बता दें जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें पहले से ही कोविड सेंटर में रखा गया था.
वहीं जिस नगर पालिका कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वो विगत दिवस नगर पालिका के स्टोर कीपर जो संक्रमित पाए गए थे, उनके संपर्क में आया था. जिसके बाद उसे कोविड सेंटर में रखा गया था, वहीं जमानी के 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह जमानी के संक्रमित युवक के संपर्क में आए थे. 3 मरीजों के मिलने के बाद नगर में कोरोना के कुल एक्टिव केस 13 हो चुके हैं.