होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में ई 6 अनुभाग ने WAP4 लोको , जो केवल कोचिंग ट्रेनों में चलाए जाते हैं इन लोको इंजन को मोडिफाई करके 2 लोको जोड़ कर मल्टीपल लोको तैयार किया गया जिसका ट्रायल रन किया गया. ट्रायल के हाद संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही WAP4 लोको का मालगाड़ी ट्रेनों में उपयोग किया जा सकेगा.
बताया जा रहा है कि दे इटारसी में इससे पहले भी एसी शेड और डीजल शेड में पुराने लोको को मोडीफाइड करके उन्हें बेहतर बनाकर ट्रेनों में चलाया गया है. वहीं इस बार एससी शेड में 2 लोको जोड़कर मल्टीपल लोको तैयार कर ट्रायल रन किया गया.