ETV Bharat / state

MP Train Traffic Disrupted: करेली-नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के बीच बारुरेवा रेलवे पुल की मिट्टी में कटाव, कई ट्रेनें का रूट डायवर्ट, देखें सूची

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 4:22 PM IST

जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर करेली-नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के बीच बारुरेवा रेलवे पुल की मिट्टी में कटाव हो गया है. इस वजह से रेल सुरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है. यहां देखिए ट्रेनों की सूची...

MP Train Traffic Disrupted
एमपी में कई ट्रेनों का रुट डायवर्ट

नर्मदापुरम। एमपी के कई जिलों में लगातार भारी बारिश से देश का सबसे व्यस्त ट्रेन रूट प्रभावित हुआ है. नरसिंहपुर में बारुरेवा पुल के पास रेलवे टैक की मिट्टी बह गई थी जिसकी वजह से कई ट्रेन नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा स्टेशन्स पर घंटों खड़ी हैं. रेल यात्री परेशान थे. कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है तो कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर करेली के पास मरम्मत का काम चल रहा है ताकि फिर ट्रेनों को इस लाइन पर सुचारू रूप से चलाया जा सके.

ये भी खबरें यहां पढ़ें:

इन ट्रेनों को रूट डायवर्ट

  1. गाड़ी संख्या 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट जबलपुर- इटारसी के बजाय जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-नागपुर मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
  2. गाड़ी संख्या 12296 दानापुर-एसएमवी बेंगलुरू संगमित्रा एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट जबलपुर- इटारसी के बजाय जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-नागपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
  3. गाड़ी संख्या 12670 छपरा-चैन्नई गंगा कावेरी एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट जबलपुर-इटारसी के बजाय जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-नागपुर मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
  4. गाड़ी संख्या 22614 अयोध्या केंट-रामेश्वरम एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट जबलपुर-इटारसी के बजाय जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-नागपुर मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
  5. गाड़ी संख्या 12295 एसएमवी बेंगलुरू-दानापुर संगमित्रा एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट इटारसी- जबलपुर के बजाय नागपुर-गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
  6. गाड़ी संख्या 12539 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट इटारसी-जबलपुर के बजाय नागपुर-गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
  7. गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन अब अपने निर्धारित रूट इटारसी-जबलपुर के बजाय अमला-छिंदवाड़ा-नैनपुर-कछपुरा-जबलपुर मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.

नर्मदापुरम। एमपी के कई जिलों में लगातार भारी बारिश से देश का सबसे व्यस्त ट्रेन रूट प्रभावित हुआ है. नरसिंहपुर में बारुरेवा पुल के पास रेलवे टैक की मिट्टी बह गई थी जिसकी वजह से कई ट्रेन नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा स्टेशन्स पर घंटों खड़ी हैं. रेल यात्री परेशान थे. कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है तो कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर करेली के पास मरम्मत का काम चल रहा है ताकि फिर ट्रेनों को इस लाइन पर सुचारू रूप से चलाया जा सके.

ये भी खबरें यहां पढ़ें:

इन ट्रेनों को रूट डायवर्ट

  1. गाड़ी संख्या 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट जबलपुर- इटारसी के बजाय जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-नागपुर मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
  2. गाड़ी संख्या 12296 दानापुर-एसएमवी बेंगलुरू संगमित्रा एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट जबलपुर- इटारसी के बजाय जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-नागपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
  3. गाड़ी संख्या 12670 छपरा-चैन्नई गंगा कावेरी एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट जबलपुर-इटारसी के बजाय जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-नागपुर मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
  4. गाड़ी संख्या 22614 अयोध्या केंट-रामेश्वरम एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट जबलपुर-इटारसी के बजाय जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-नागपुर मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
  5. गाड़ी संख्या 12295 एसएमवी बेंगलुरू-दानापुर संगमित्रा एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट इटारसी- जबलपुर के बजाय नागपुर-गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
  6. गाड़ी संख्या 12539 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट इटारसी-जबलपुर के बजाय नागपुर-गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
  7. गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन अब अपने निर्धारित रूट इटारसी-जबलपुर के बजाय अमला-छिंदवाड़ा-नैनपुर-कछपुरा-जबलपुर मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.