होशंगाबाद। होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी सांसद उदय प्रताप सिंह ने रेलवे को पत्र लिख कर जबलपुर से इटारसी तक पार्सल ट्रेन चलाने की मांग की है. उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान ट्रांसपोर्ट के हाल बेहाल हो गए हैं, ऐसे में जरूरी समानों की पूर्ति नहीं हो पा रही है और जिले की सीमाएं सील होने के कारण लोगों को मूलभूत आवश्यकताओं से भी परेशान होना पड़ रहा है.
दरअसल नरसिंहपुर, होशंगाबाद जिले की सीमाएं जबलपुर से लगे होने के कारण यहां से बड़ी मात्रा में सामान का आयात निर्यात किया जाता है. सभी तरीके से लॉकडाउन होने के चलते सामान का आयात निर्यात नहीं हो पा रहा है. अगर रोजाना एक मालगाड़ी का संचालन किया जाता है तो इन तीनों जिलों के लिए आवस्यक सामग्रियों का आयात निर्यात किया जा सकता है.