ETV Bharat / state

MP Narmadapuram: GRP के 2 जवानों ने दंपती से की अभ्रदता, मारपीट कर रुपए छीनने का आरोप - समझौते का दबाव बनाने लगे

नर्मदापुरम जिले के इटारसी में जीआरपी के दो जवानों द्वारा ट्रेन में पेट्रोलिंग के दौरान पति-पत्नी के साथ अभद्रता की गई. पति के साथ मारपीट भी गई. ये घटना 22 मई की है. इस मामले की शिकायत दंपती ने इटारसी जीआरपी थाने में की लेकिन सुनवाई नहीं हुई.

2 GRP jawans accused of indecency
GRP के 2 जवानों दंपती से की अभ्रदता, मारपीट कर रुपए छीनने का आरोप
author img

By

Published : May 26, 2023, 8:09 PM IST

नर्मदापुरम। एक दंपती भोपाल से सालीचौका के लिए नर्मदा एक्सप्रेस में सवार हुए. शिकायतकर्ता तोशिबा बानो ने बताया कि वह अपने पति जावेद के साथ ट्रेन में जा रही थीं. टिकट चेकिंग के नाम पर इटारसी जीआरपी के दो जवानों ने अभद्रता की है. इतना ही नहीं उनके साथ मारपीट कर उनके टिकट फाड़ दिए और रुपये भी छीन लिए. आरोप है कि जीआरपी जवान जावेद अली के पास पहुंचे और टिकट दिखाने का कहा. जावेद ने टीटी को टिकट बताने की बात कही.

समझौते का दबाव बनाने लगे : जावेद की इसी बात पर जीआरपी जवान भड़क गए और मारपीट करने लगे. पत्नी तोशीबा बानो बीचबचाव करने पहुंची तो उसके साथ भी अभद्रता की गई. घटना इटारसी और सोहागपुर के बीच की है. दंपती ने इसकी शिकायत पिपरिया में की लेकिन वहां पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इटारसी पहुंचने के बाद दंपती ने शिकायत का आवेदन दिया लेकिन यहां भी उनकी कोई सुनवाई नहीं. मामले के सामने आने के बाद जीआरपी के कुछ जवान समझौता करने के लिए पीड़िता से मिल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर घटना के सामने आने के बाद जीआरपी के अधिकारी भी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

यात्रियों से जुर्माना वसूला : इटारसी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान के तहत 33 ट्रेनों के यात्रियों की टिकट जांच की गई. 367 यात्रियों से 2 लाख 45 हजार 955 जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही ट्रेन में गंदगी फैलाने वाले यात्रियों पर रेलवे ने कार्रवाई की. रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक रश्मि बघेल के निर्देशन में बिना टिकट अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ के लिए मंडल में लगातार टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत इटारसी स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक केएन द्विवेदी के नेतृत्व में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक 31 टिकट चेकिंग स्टाफ तथा 8 आरपीएफ स्टाफ के सहयोग से अभियान चलाया गया.

नर्मदापुरम। एक दंपती भोपाल से सालीचौका के लिए नर्मदा एक्सप्रेस में सवार हुए. शिकायतकर्ता तोशिबा बानो ने बताया कि वह अपने पति जावेद के साथ ट्रेन में जा रही थीं. टिकट चेकिंग के नाम पर इटारसी जीआरपी के दो जवानों ने अभद्रता की है. इतना ही नहीं उनके साथ मारपीट कर उनके टिकट फाड़ दिए और रुपये भी छीन लिए. आरोप है कि जीआरपी जवान जावेद अली के पास पहुंचे और टिकट दिखाने का कहा. जावेद ने टीटी को टिकट बताने की बात कही.

समझौते का दबाव बनाने लगे : जावेद की इसी बात पर जीआरपी जवान भड़क गए और मारपीट करने लगे. पत्नी तोशीबा बानो बीचबचाव करने पहुंची तो उसके साथ भी अभद्रता की गई. घटना इटारसी और सोहागपुर के बीच की है. दंपती ने इसकी शिकायत पिपरिया में की लेकिन वहां पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इटारसी पहुंचने के बाद दंपती ने शिकायत का आवेदन दिया लेकिन यहां भी उनकी कोई सुनवाई नहीं. मामले के सामने आने के बाद जीआरपी के कुछ जवान समझौता करने के लिए पीड़िता से मिल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर घटना के सामने आने के बाद जीआरपी के अधिकारी भी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

यात्रियों से जुर्माना वसूला : इटारसी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान के तहत 33 ट्रेनों के यात्रियों की टिकट जांच की गई. 367 यात्रियों से 2 लाख 45 हजार 955 जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही ट्रेन में गंदगी फैलाने वाले यात्रियों पर रेलवे ने कार्रवाई की. रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक रश्मि बघेल के निर्देशन में बिना टिकट अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ के लिए मंडल में लगातार टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत इटारसी स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक केएन द्विवेदी के नेतृत्व में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक 31 टिकट चेकिंग स्टाफ तथा 8 आरपीएफ स्टाफ के सहयोग से अभियान चलाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.