होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में अपनी और अपने परिवार के जान की परवाह किए बिना स्वास्थ्य कर्मचारी, नर्स, डॉक्टर दिन-रात मेहनत कर लोगों की सेवा कर रहे हैं. इटारसी में पदस्थ महिला स्वास्थ्य सुपरवाइजर एस नॉर्टन सिस्टर ने कोविड-19 महामारी के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए जिस मेहनत और लगन के साथ कार्य किया है. उसे देखते हुए मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने प्रशस्ति पत्र दिया है. जिसे स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर, सीएमएचओ ने कोरोना वारियर्स को देकर सम्मानित किया है.
दरअसल, होशंगाबाद जिले की इटारसी में पदस्थ महिला स्वास्थ्य सुपरवाईजर एस नार्टन सिस्टर कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोनावायरस से बचाव के लिए दिन-रात मेहनत कर लोगों का इलाज कर रही हैं. जिसे देखते हुए मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने प्रशस्ति पत्र दिया है. इस सम्मान को आज स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर, सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर जैसानी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर दीपक डेरिया, चिकित्सालय अधीक्षक डॉक्टर एके शिवानी ने महिलाओं तक पहुंचाया और सम्मानित किया. इस दौरान उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वास्थ्य सुपरवाइजर एस नॉर्टन सिस्टर के किए गए कार्यों की प्रशंसा की.
एस नॉर्टन सिस्टर ने अपनी सेवा काल के अंतिम चरण में भी पूरी ऊर्जा और समर्पण भाव से अपनी सेवाएं दे रही हैं. उन्होंने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों और संदिग्ध कोरोना लोगों की जानकारी संकलित किया. नर्सों ने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के परिजनों से निरंतर संपर्क स्थापित कर उनका मनोबल बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उनके द्वारा कोरोना को मात देकर घर लौट रहे मरीजों को आवश्यक सावधानी रखने की सलाह दी है. एस नॉर्टन सिस्टर अपने सभी दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ जरूरतमंदों की भी मदद कर लोगों की प्रेरणा बन रही हैं.