ETV Bharat / state

कर्नाटक से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व आएंगे 5 हाथी, जानिये क्यों बुलाए जा रहे हैं...

मध्यप्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में कर्नाटक से पांच हाथी आने वाले हैं, ये हाथी बाघों की सुरक्षा और निगरानी के लिए बुलाए जा रहे हैं. कुल मिलाकर 11 हाथी हो जाएंगे जो बारिश में पुराने 6 हाथियों के साथ मिलकर गश्त करेंगे. (Satpura tiger reserve)

Satpura tiger reserve
सतपुडा टाइगर रिजर्व को मिलेंगे पांच हाथी
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 8:32 AM IST

नर्मदापुरम। टाइगर स्टेट का रुतबा रखने वाले मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) में बाघों की सुरक्षा के लिए कर्नाटक से हाथी बुलाए जा रहे हैं. अगले माह सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 5 हाथी आ जाएंगे जो बारिश में पुराने 6 हाथियों के साथ मिलकर गश्त करेंगे. कर्मचारियों को क्षेत्रों में नियमित गश्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन हाथियों से गस्त आसानी से हो जाती थी. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में हाथियों की कमी थी जिसके चलते, कुछ ही क्षेत्रों में गश्त हो पाती थी. इस कमी को पूरा करने की कवायद कई दिनों से चल रही थी.

बाघों की सुरक्षा के लिए कर्नाटक से आएंगे 5 हाथी

हाथियों से आसानी से होती है गश्त
अभी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 6 हाथी हैं. एक हाथी लगातार विभिन्न स्थानों पर रेस्क्यू के लिए ले जाया जाता है, बाकी बुजुर्ग और बच्चे हैं. अब नए और पुराने मिलाकर 11 हाथी हो जाएंगे जिससे बैक वाटर क्षेत्र के थानों पर हाथियों से गश्त आसानी से हो सकेगी. इधर, देखें तो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों (Tiger state MP) की संख्या बढ़ रही है. इनकी सुरक्षा उचित और नियमित तरीके से हो सके इसलिए कर्नाटक से हाथियों को बुलाया जा रहा है.

शिकारियों के निशाने पर तेंदुए, तस्करी के लिए बनाए जा रहे हैं शिकार, अब तक 30 तेंदुओं का हुआ शिकार

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को मिल रहे सबसे ज्यादा हाथी
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति का कहना है कि पूरे मध्य प्रदेश में 15 हाथी कर्नाटक से आने हैं. सबसे अधिक हाथी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को मिल रहे हैं. बाघों की सुरक्षा के लिए हाथियों से नियमित गश्त की जाएगी. लंबे समय से हाथी का कुनबा बढ़ाने के लिए यह प्रयास किए जा रहे थे. उन्हों बताया की कर्नाटक से आने वाले सभी हाथी प्रशिक्षित हैं. उन्हें सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पुराने हाथियों से अलग रखा जाएगा. कुछ दिन अलग रहने के बाद यहां के हाथियों से वह परिचित हो जाएंगे, इसके बाद उन्हें गस्त के काम पर लगाया जाएगा.

(Madhya Pradesh Forest News) (5 elephants from karnataka will come to Satpura) (15 elephants from Karnataka will come to MP)

नर्मदापुरम। टाइगर स्टेट का रुतबा रखने वाले मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) में बाघों की सुरक्षा के लिए कर्नाटक से हाथी बुलाए जा रहे हैं. अगले माह सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 5 हाथी आ जाएंगे जो बारिश में पुराने 6 हाथियों के साथ मिलकर गश्त करेंगे. कर्मचारियों को क्षेत्रों में नियमित गश्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन हाथियों से गस्त आसानी से हो जाती थी. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में हाथियों की कमी थी जिसके चलते, कुछ ही क्षेत्रों में गश्त हो पाती थी. इस कमी को पूरा करने की कवायद कई दिनों से चल रही थी.

बाघों की सुरक्षा के लिए कर्नाटक से आएंगे 5 हाथी

हाथियों से आसानी से होती है गश्त
अभी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 6 हाथी हैं. एक हाथी लगातार विभिन्न स्थानों पर रेस्क्यू के लिए ले जाया जाता है, बाकी बुजुर्ग और बच्चे हैं. अब नए और पुराने मिलाकर 11 हाथी हो जाएंगे जिससे बैक वाटर क्षेत्र के थानों पर हाथियों से गश्त आसानी से हो सकेगी. इधर, देखें तो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों (Tiger state MP) की संख्या बढ़ रही है. इनकी सुरक्षा उचित और नियमित तरीके से हो सके इसलिए कर्नाटक से हाथियों को बुलाया जा रहा है.

शिकारियों के निशाने पर तेंदुए, तस्करी के लिए बनाए जा रहे हैं शिकार, अब तक 30 तेंदुओं का हुआ शिकार

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को मिल रहे सबसे ज्यादा हाथी
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति का कहना है कि पूरे मध्य प्रदेश में 15 हाथी कर्नाटक से आने हैं. सबसे अधिक हाथी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को मिल रहे हैं. बाघों की सुरक्षा के लिए हाथियों से नियमित गश्त की जाएगी. लंबे समय से हाथी का कुनबा बढ़ाने के लिए यह प्रयास किए जा रहे थे. उन्हों बताया की कर्नाटक से आने वाले सभी हाथी प्रशिक्षित हैं. उन्हें सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पुराने हाथियों से अलग रखा जाएगा. कुछ दिन अलग रहने के बाद यहां के हाथियों से वह परिचित हो जाएंगे, इसके बाद उन्हें गस्त के काम पर लगाया जाएगा.

(Madhya Pradesh Forest News) (5 elephants from karnataka will come to Satpura) (15 elephants from Karnataka will come to MP)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.