होशंगाबाद। मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या के मामले में इलाके के लोगों में आक्रोश है. खासकर के महिलाएं इस घटना को लेकर आक्रोशित दिखीं. ग्रामीण महिलाओं ने शोभापुर थाने का घेराव कर आरोपी को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की, और पुलिस चौकी के सामने धरना-प्रर्दशन कर पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाएं.
MP Panchayat Chunav: शाम तक आएगा फैसला, निरस्त करने पर राज्य निर्वाचन आयोग का मंथन
5 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या
जिले के सोहागपुर के शोभापुर में 5 साल की बच्ची से रेप कर हत्या (rape and murder of minor girl) का मामला सामने आया है. गौरतलब है कि बच्ची का शव उसके घर की छत पर ही मिला था, जबकि परिवार के लोग उसे पूरे गांव में ढूंढ रहे थे. बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने और रेप की पुष्टि हुई है. माना जा रहा है कि किसी करीबी ने ही घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने 3-4 संदिग्धों को इस मामले में गिरफ्तार किया है, जिसने पूछताछ की जा रही है.
आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
इधर वारदात से आक्रोशित महिलाओं ने बड़ी संख्या में पुलिस स्टेशन के सामने प्रदर्शन किया. शोभापुर थाना चौकी का घेराव कर महिलाओं ने पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाएं. महिलाएं आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी थी. बता दें कि बच्ची 25 दिसंबर की दोपहर 3 बजे से घर से लापता हो गई थी. कुछ देर बाद ही उसकी तलाश परिजनों ने शुरू की. गांव भर में ढूंढने पर कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों ने शोभापुर पुलिस चौकी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. इस बीच बच्ची का शव घर की छत पर भी मिला.
गला दबाने के निशान मिले
एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह ने बताया कि मृत बच्ची की उम्र 5 वर्ष है. उसके गले पर निशान मिले हैं, साथ ही शरीर पर नाखूनों के निशान भी मिले है. बच्ची के साथ दुराचार हुआ. मामले में संदिग्धों से पूछताछ जारी है. जल्द आरोपी की पहचान उजागर होगी.