नर्मदापुरम (Agency, PTI)। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व दिग्विजय ने कहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस की मिली जीत ने पूरे देश को प्रभावित किया है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने दक्षिणी राज्य के उन क्षेत्रों में 80 प्रतिशत सीटें जीतीं, जहां से राहुल गांधी की भारत जोड़ी यात्रा निकली. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम जैसी अन्य पार्टियां और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बीजेपी को लाभ पहुंचाने की रणनीति के तहत मैदान में होंगी.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक : बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर नीखरा के साथ दिग्विजय सिंह नर्मदापुरम जिले के इटारसी पहुंचे. यहां विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. दिग्विजय सिंह राज्य के उन जिलों का दौरा कर रहे हैं, जहां कांग्रेस कमजोर मानी जा रही है. दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार केवल 15 माह रही और उससे सवाल पूछे जा रहे हैं. जबकि शिवराज सिंह 17 साल से अधिक समय से प्रदेश के सीएम हैं, वह अपना हिसाब जनता के सामने क्यों नहीं रखते. बीजेपी की सरकार ने पिछले 20 वर्षों में क्या, ये हिसाब जनता अब मांग रही है.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
कांग्रेस ओपीएस के पक्ष में : कांग्रेस ने पहले ही हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को 1,500 रुपये देना शुरू कर दिया है और कर्नाटक में 2,000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को लागू करने और लाभार्थियों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना की घोषणा की है. इसी उद्देश्य से राज्य भर में फॉर्म भरे जा रहे हैं. इससे बीजेपी में घबराहट है. क्योंकि शिवराज सरकार को अब जनता पसंद नहीं कर रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में ही जनता ने बीजेपी व शिवराज को नकार दिया थे. लेकिन बिकाऊ विधायकों को खरीदकर बीजेपी ने कांग्रेस की सरकार गिरवा दी.