होशंगाबाद (Hoshangabad)। सिवनी मालवा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां जमीन-जायदाद के लिए एक मां और भाई ने ही हत्या (Murder) की साजिश रच डाली. दरअसल 23 जून को धामनिया भरलाय मार्ग पर भौमका बाबा के पास 38 वर्षीय मेहरबान सिंह का शव मिला था. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो हैरान करने वाले खुलासे हुए. जांच में सामने आया कि मृतक की मां और भाई ने ही हत्या की साजिश रची थी. दोनों ने हरदा के एक युवक को हत्या के लिए 1 लाख रुपए की सुपारी दी थी. जिसके बाद 22 जून को सुपारी लेने वाले युवक ने अपने साथियों की मदद से वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की मां-भाई सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार (Murder Accused) कर जेल भेज दिया गया है. बाकी तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है.
क्या है पूरा मामला ?
मृतक मेहरबान सिंह घर में सबसे बड़ा था और पैतृक संपत्ति पर अपना हक जताता था. उसकी मां और छोटे भाई को यह बिलकुल पसंद नहीं था. जिसके चलते दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची. आरोपी मां ने अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर हरदा के एक बदमाश से 1 लाख रुपए में सौदा तय किया. मेहरबान सिंह की हत्या के लिए आरोपी को एडवांस में 30 हजार रुपए भी दे दिए गए, बाकी पैसे बकाया थे. जिसके बाद बदमाश ने अपने साथियों की मदद से 22 जून को वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाश पहले मेहरबान सिंह को जंगल ले गए, दोनों ने पहले उसे डंडे से बुरी तरह पीटा और बाद में गला दबाकर मार डाला. किसी को शक ना हो इसलिए आरोपियों ने शव को धामनिया भरलाय रोड के पास स्थित भौमका बाबा के पास फेंक दिया. 23 जून को मृतक के भाई ने ही पुलिस से मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई.
पूछताछ में आरोपी मां-भाई ने उगले राज
पुलिस के मुताबिक, शुरुआत में ही उन्हें पता चल गया था कि मेहरबान सिंह की हत्या कहीं और की गई है. शिकायत के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो कई लोगों के बयान लिए गए. एसडीओपी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि शक की सुई बार-बार किसी परिचित की ओर घूम रही थी. जिसके बाद पुलिस ने मृतक की मां और भाई से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें दोनों ने सारे राज उगल दिए. आरोपी मां और भाई ने इसके बाद बाकी बदमाशों की जानकारी दी. जिसके आधार पर दो और बदमाशों को पकड़ लिया गया.
बेटा ही निकला बाप का कातिल, आरोपी ने कभी छठवीं बटालियन से चुरायी थी राइफल
मामले में 4 गिरफ्तार, 3 की तलाश
पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की मां और भाई सहित 2 सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है. तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. दूसरी तरफ चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भी भेज दिया गया है. यह पूरी कार्रवाई थाना प्रभारी मोनिका सिंह, सहायक उपनिरीक्षक आशीष तिरोल्या, प्रधान आरक्षक कपिल, आरक्षक महेंद्र गुर्जर, शाकीर खान, बलराम, गौरीशंकर, नरेन्द्र राजपूत, महिला आरक्षक रोशनी तिवारी, सहित चालक प्रधान आरक्षक जितेन्द्र की तरफ से की गई है.