ETV Bharat / state

राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के एक हजार से ज्यादा किसानों ने किया प्रदर्शन, कलेक्टर ने दिया आश्वासन - huge rally

राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के बैनर तले होशंगाबाद जिला मुख्यालय में किसानों ने अपनी 76 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. जिसमें विशाल रैली के रूप में एक हजार किसान शामिल हुए.

Massive rally of Rashtriya Kisan Mazdoor Sangh
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ की विशाल रैली
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 6:05 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 9:45 PM IST

होशंगाबाद। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के बैनर तले जिला मुख्यालय पर पांच जिले के किसानों ने इकठ्ठा होकर अपनी 76 सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ा आंदोलन किया. जिसमें विशाल रैली के रूप में करीब डेढ़ सौ से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉली में एक हजार से अधिक किसान शामिल हुए.

राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ की विशाल रैली

राष्ट्रीय किसान संघ केंद्र और राज्य की 76 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही है. जिसमें किसानों ने नागदा नदी के किनारे बांद्रा बांध में जागरण कर किसान संगोष्ठी के बाद सुबह नर्मदा पूजन कर भंडारा किया. भंडारे के बाद किसान रैली के रूप में होशंगाबाद शहर पहुंचे और शहर के बीच गुप्ता ग्राउंड में किसानों ने रैली को संबोधित किया. किसानों ने बुधवार रात से ही आना शुरू कर दिया था.

76 मांगों को लेकर प्रदर्शन

राष्ट्रीय किसान संघ के संस्थापक दर्शन सिंह का कहना है कि 76 सूत्रीय मांग है, जिसमें प्रमुख किसानों के लिए पेंशन, किसान सम्मान राशि और राज्य सरकार द्वारा वचन पत्र में किए गए ऋण माफी योजना को पूरा किया जाए. साथ ही मूलभूत समस्याओं में बिजली, पानी जैसी प्रमुख समस्याओं को जिला स्तर पर अधिकारी द्वारा तत्काल पूरा किया जाए. इन्हीं मांगों को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया गया है.

जिला स्तरीय मांगों पर कलेक्टर ने दिया आश्वासन

किसानों की जिला स्तर में सहकारिता विभाग, कृषि मंडी, नहर विभाग, नागरिक आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, बिजली कंपनी, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि विभाग से संबंधित समस्याओं को कलेक्टर सहित प्रशासन ने तुरंत ही पूरा करने का आश्वासन दिया है. वहीं प्रशासन ने 150 जवानों को भी तैनात किया था.

होशंगाबाद। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के बैनर तले जिला मुख्यालय पर पांच जिले के किसानों ने इकठ्ठा होकर अपनी 76 सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ा आंदोलन किया. जिसमें विशाल रैली के रूप में करीब डेढ़ सौ से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉली में एक हजार से अधिक किसान शामिल हुए.

राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ की विशाल रैली

राष्ट्रीय किसान संघ केंद्र और राज्य की 76 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही है. जिसमें किसानों ने नागदा नदी के किनारे बांद्रा बांध में जागरण कर किसान संगोष्ठी के बाद सुबह नर्मदा पूजन कर भंडारा किया. भंडारे के बाद किसान रैली के रूप में होशंगाबाद शहर पहुंचे और शहर के बीच गुप्ता ग्राउंड में किसानों ने रैली को संबोधित किया. किसानों ने बुधवार रात से ही आना शुरू कर दिया था.

76 मांगों को लेकर प्रदर्शन

राष्ट्रीय किसान संघ के संस्थापक दर्शन सिंह का कहना है कि 76 सूत्रीय मांग है, जिसमें प्रमुख किसानों के लिए पेंशन, किसान सम्मान राशि और राज्य सरकार द्वारा वचन पत्र में किए गए ऋण माफी योजना को पूरा किया जाए. साथ ही मूलभूत समस्याओं में बिजली, पानी जैसी प्रमुख समस्याओं को जिला स्तर पर अधिकारी द्वारा तत्काल पूरा किया जाए. इन्हीं मांगों को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया गया है.

जिला स्तरीय मांगों पर कलेक्टर ने दिया आश्वासन

किसानों की जिला स्तर में सहकारिता विभाग, कृषि मंडी, नहर विभाग, नागरिक आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, बिजली कंपनी, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि विभाग से संबंधित समस्याओं को कलेक्टर सहित प्रशासन ने तुरंत ही पूरा करने का आश्वासन दिया है. वहीं प्रशासन ने 150 जवानों को भी तैनात किया था.

Last Updated : Mar 5, 2020, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.