ETV Bharat / state

इटारसी को सेनिटाइज करेगी अत्याधुनिक मशीन, लोगों ने स्थानीय विधायक का किया धन्यवाद - Sanitize in itarsi

इटारसी को सेनेटाइज करने के लिए नगर पालिका परिषद के सहयोग से एक मशीन मिली है. जो 3 दिनों में पूरे शहर को सेनेटाइज करेगी. इसके लिए स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा का धन्यवाद किया है.

moder machine sprayed sanitizer in Itarsi
इटारसी को सेनिटाइज करेगी अत्याधुनिक मशीन
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 8:48 PM IST

होशंगाबाद। कोरोना वायरस के चलते हॉटस्पॉट बन चुके इटारसी में सोमवार को आधुनिक सेनिटाइजर मशीन पहुंची है. इस मशीन को लाने में क्षेत्रीय विधायक सीतासरण शर्मा का विशेष प्रयास रहा है. इटारसी में अब तक 25 लोग कोरोना महामारी से संक्रमित मिले हैं. अब नगर पालिका परिषद के सहयोग से पूरे शहर में दवा का छिड़काव किया जाएगा.

moder machine sprayed sanitizer in Itarsi
इटारसी को सेनिटाइज करेगी अत्याधुनिक मशीन

इटारसी के हॉटस्पॉट एरिया नाला मोहल्ला से दोपहर में सेनिटाइजर का काम शुरू हुआ. पूरे शहर में 2 से 3 दिन के भीतर यह मशीन अपना कार्य करेगी. मशीन मिलने पर इटारसी के लोगों ने डॉ. सीतासरन शर्मा का धन्यवाद किया.

अब तक इन हॉटस्पॉट पर मिले पॉजिटिव

जीन मोहल्ला में 10

हाजी मंजिल में 06

देशबंधुपुरा में 02

गांधी नगर में 01

कस्तूरबा नगर 03

जाटव मोहल्ला में 01

नाला मोहल्ला में 02

होशंगाबाद। कोरोना वायरस के चलते हॉटस्पॉट बन चुके इटारसी में सोमवार को आधुनिक सेनिटाइजर मशीन पहुंची है. इस मशीन को लाने में क्षेत्रीय विधायक सीतासरण शर्मा का विशेष प्रयास रहा है. इटारसी में अब तक 25 लोग कोरोना महामारी से संक्रमित मिले हैं. अब नगर पालिका परिषद के सहयोग से पूरे शहर में दवा का छिड़काव किया जाएगा.

moder machine sprayed sanitizer in Itarsi
इटारसी को सेनिटाइज करेगी अत्याधुनिक मशीन

इटारसी के हॉटस्पॉट एरिया नाला मोहल्ला से दोपहर में सेनिटाइजर का काम शुरू हुआ. पूरे शहर में 2 से 3 दिन के भीतर यह मशीन अपना कार्य करेगी. मशीन मिलने पर इटारसी के लोगों ने डॉ. सीतासरन शर्मा का धन्यवाद किया.

अब तक इन हॉटस्पॉट पर मिले पॉजिटिव

जीन मोहल्ला में 10

हाजी मंजिल में 06

देशबंधुपुरा में 02

गांधी नगर में 01

कस्तूरबा नगर 03

जाटव मोहल्ला में 01

नाला मोहल्ला में 02

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.